भिलाई । असल बात न्यूज़।। जिला प्रशासन, दुर्ग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान तत्वाधान में जिले में जागरूकता कार्य, दुर्ग के दूत कार्यक...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
जिला प्रशासन, दुर्ग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान तत्वाधान में जिले में जागरूकता कार्य, दुर्ग के दूत कार्यक्रम रायपुर में संचालित किया गया l कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के मार्गदर्शन एवं अपर कलेक्टर एवं दुर्ग के दूत कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रोहित व्यास के दिशा निर्देश में दुर्ग दूत तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा जिले में लगातार जागरूकता का कार्य किया जा रहा है जिसमें स्वरूपानंद महाविद्यालय के स्वयंसेवक अपना निरंतर योगदान देते रहे हैं।
जनसंपर्क विभाग, यूनिसेफ तथा एलाइंस फॉर बिहेवियर चेंज के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 10 व 11 अक्टूबर को दो दिवसीय नोनी जोहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक शांति दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा मानसिक तनाव के कारण तथा निदान की जानकारी दी गई l साथ ही खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर अभिनेत्री स्मृति कालरा नोनी जोहार कार्यक्रम में शामिल हुई l उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा किए गए सभी कार्यों की प्रशंसा की स्वयंसेवकों द्वारा जिले में किशोर किशोरी स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, एएनसी चेकअप, पोषण जैसे विषयों के अलग-अलग क्षेत्र में जागरूकता का कार्य किया जा रहा है l नोनी जोहार कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को उनके सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया l इसी कड़ी में स्वरूपानंद महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना तथा युवोदय स्वयंसेविका लाक्षी हेडाऊ ने विभिन्न गतिविधियों में अपना योगदान दिया तथा उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया l
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला, मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा, श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने लाक्षी हेडाऊ को शुभकामनाएं दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।