कोंडागांव । असल बात न्यूज़।। नामांकन दाखिल करने के दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा की उम्मीदवार लता उसेंडी के द्वारा ...
कोंडागांव ।
असल बात न्यूज़।।
नामांकन दाखिल करने के दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में भाजपा की उम्मीदवार लता उसेंडी के द्वारा दिया गया भाषण चर्चाओ में है। लता उसेंडी ने काफी ओजपूर्ण, जोशीले अंदाज में यह पूरा भाषण हल्बी में दिया,जिससे लोग अभी भी मंत्रमुग्ध दिख रहे हैं। उन्होंने अपने भाषण में स्थानीय समस्याओं का जिक्र किया।युवाओं को रोजगार देने में किए गए भेदभाव का जिक्र किया।
इस सभा में भारी भीड़ जुटी थी और लोगों ने बताया कि सभा में जगह कम पड़ गई थी और भीड़ के चलते लोगों को सड़क तथा आसपास के घरों, कार्यालयों के मैदान में खड़े रहना, बैठना पड़ा था। पूरे जिले भर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उनके भाषण के दौरान जैसे सब लोग मंत्र मुग्ध होकर पूरा भाषण सुनते रहे। उनका स्थानीय बोली में स्पीच देना लोगों को काफी पसंद आया।