भिलाई । असल बात न्यूज़।। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के काफिले की गाड़ी का कांच टूट जाने का मामला अब कुछ स्पष्ट हो रहा है। जानकारी सामने...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के काफिले की गाड़ी का कांच टूट जाने का मामला अब कुछ स्पष्ट हो रहा है। जानकारी सामने आ रही है कि वहां पटाखे फोड़े गए थे उसका टुकड़ा एक नाबालिग के पिता को लगा था तो बाद में उसने ही गुस्सा होकर काफिले की कार का कांच तोड़ दिया। फिलहाल यह मामला अब शांत होता नजर आ रहा है। गृहमंत्री ने संबंधित नाबालिग को माफ कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना आज शाम लगभग 6:00 बजे के आसपास की रिसाली की है। आज गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का जन्मदिन भी है और कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जन्मदिन पूरे जोर शोर से उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है। उनके काफिले के कार के कांच के टूट जाने की खबर फैली तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव से मिली जानकारी के अनुसार उस समय गृह मंत्री श्री साहू घटनास्थल पर नहीं थे। यह घटना रिसाली क्षेत्र की है।
बताया जा रहा है कि काफिले के गाड़ी की पिछली सीट के खिड़की के कांच को तोड़ने की कोशिश की गई। नाबालिग के द्वारा हाथ में पहने गणेश से उसे तोड़ने की कोशिश की गई।इस दौरान उस गाड़ी के कांच में क्रैक आ गया है।
बताया जा रहा है कि गृह मंत्री श्री साहू वहां मंदिर में केक काटने के लिए पहुंचे थे और केक काटने के बाद वहां से वे चले गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके स्वागत में उत्साह पूर्वक भारी पटाखेबाजी की गई। इसी का एक टुकड़ा उस नाबालिग के पिता को लग गया था। बाद में पूरे मामले की स्थानीय पुलिस के द्वारा पड़ताल की गई। कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंच गए थे। पूरी जांच पड़ताल में नाबालिग के द्वारा ही कार के कांच को तोड़ने की कोशिश करने की जानकारी सामने आई है।
बाद में गृह मंत्री श्री साहू ने नाबालिग को माफ कर दिया है। पुलिस के द्वारा लगभग दो घंटे के भीतर नाबालिग की पहचान कर ली गई। पुलिस के द्वारा नाबालिग के पिता को भी बुलाया गया है तथा घटना के बारे में जानकारी ली गई है तथा उसे समझा दी गई है।
नाबालिग को किया गृहमंत्री ने माफ। समझाईस देने का पुलिस को दिया निर्देश।
पुलिस ने दो घण्टे के भीतर नाबालिग की पहचान कर पैरंट्स को तलब कर समझाईस दिया।