दुर्ग । असल बात न्यूज़।। बोल बम कांवरिया संघ दुर्ग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अगस्त दिन सोमवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन क...
दुर्ग ।
असल बात न्यूज़।।
बोल बम कांवरिया संघ दुर्ग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 अगस्त दिन सोमवार को कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है।यह यात्रा शिवनाथ नदी महामरा एनिकेट में सुबह 6:00 बजे शिवनाथ नदी के तट पर 108 दीपों की महा आरती के साथ प्रारंभ होगी।इसमें आकर्षक सजावट वाले कावड़ लेकर चलने वाले कांवरिया को पुरस्कार दिया जाएगा।
यात्रा नदी से अर्धनारेश्वर शिव शक्ति धाम ग्राम (कोटनी एटकेट)नगपुरा जिला दुर्ग के लिए रवाना होगी। जिसमें सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहेंगे। यात्रा में विशेष रूप से कावड़ सजावट का कार्यक्रम रखा गया है। जिस भी शिव भक्त का कावड आकर्षित रहेगा उन्हें विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।इसमें प्रथम पुरस्कार 1001 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 701 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 501 रुपए रखा गया है। भगवान शिव जी के गणवेश में आने वालों को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
भक्तो के लिए महाप्रसादी के रूप मे भोजन व्यवस्था और वापसी हेतु वाहन की भी व्यवस्था संघ द्वारा किया गया है।