Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


भावेश बघेल ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पेश की अपनी दावेदारी

रायपुर आज धरसीवा विधानसभा में क्षेत्र के युवा नेता और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के (ओबीसी विभाग) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने सैकड़ों वरिष्...

Also Read

रायपुर






आज धरसीवा विधानसभा में क्षेत्र के युवा नेता और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के (ओबीसी विभाग) के प्रदेश महामंत्री भावेश बघेल ने सैकड़ों वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं के खरोरा ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ मिश्रा के समक्ष अपनी विधायक पद के लिए दावेदारी प्रस्तुत की।
भावेश बघेल क्षेत्र की राजनीति के साथ सामाजिक,धार्मिक एवं सभी प्रकार के जनहित मुद्दों में हमेशा ही सक्रिय रहते है। यही वजह है की वह धरसीवा विधानसभा की सीट से प्रबल दावेदार भी माने जा रहे है।
पिछले कई वर्षो से भावेश बघेल निरंतर रूप से क्षेत्र सक्रिय है जब सारी दुनिया करोना महामारी से लड़ रही थी तब भावेश बघेल क्षेत्र में घूम घूम के सैनिटेजेशन और करोना से बचने के उपाय लोगो को बता रहे थे। क्षेत्र के चाहे क्रिकेट टूर्नामेंट करवा के हो या फिर धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में अपनी सहभागीदारी सुनिचित कर के हो वह अपने आप को जमीनी स्तर में मजबूत कर रहे थे। कार्यकर्ताओं के सम्मन में उन्होंने अपना *आगाज* कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमे वो पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान कर रहे है उनके घर घर जा के उनके नाम की तख्ती लगा रहे है।उनका मानना है किसी भी संगठन की नीव उनके कार्यकर्ता होते है ऐसे में उनका सम्मान करने से उनके अंदर नई ऊर्जा का संचार होगा।  शासन की योजनाओं का भी प्रचार करने के लिए एलईडी वैन भी चलवा रहे है।ये एलईडी वैन पूरे विधानसभा के गांव में घूम कर सरकार की जन हितैषी योजनाओं का प्रचार कर रही ताकि सभी लोगो तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे।
साथ ही आज के आधुनिक युग में सब से ज्यादा चलन सोशल मीडिया का है उसमे भी भावेश बघेल काफी जायदा सक्रिय रहते है।आज इनके साथ प्रदेश सचिव आदिवासी कांग्रेस के मुरली मरकाम ,रायपुर जिला ग्रामीण के महामंत्री राजकुमार साहू,पोषण बघ