Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई इस्पात संयंत्र से कॉपर चोरी कर कबाड़ियों को बेचने की तैयारी कर रहे 10 आरोपी पकड़े गए

  भिलाई। असल बात न्यूज़।।     भिलाई इस्पात संयंत्र से चोरियां किस तरह से होती हैं,आरोपी वहां किस रास्ते से पहुंच जाते हैं और कहां से बिना पक...

Also Read

 


भिलाई।

असल बात न्यूज़।।    

भिलाई इस्पात संयंत्र से चोरियां किस तरह से होती हैं,आरोपी वहां किस रास्ते से पहुंच जाते हैं और कहां से बिना पकड़े निकल जाते हैं ? अभी वहां के प्लेट मिल एस पी 2 से भारी मात्रा में कॉपर वायर चोरी कर उसे कबाड़ियों को बेचने की तैयारी करने के दौरान पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई है तो ऐसे कई ऐसे सवालों के जवाब का पता चल रहा है। जानकारी के अनुसार इन आरोपियों ने जोरातराई मगडम के रास्ते से संयंत्र के भीतर प्रवेश किया था और प्लेट मिल क्षेत्र से भारी मात्रा में कॉपर वायर काटकर बोरी में भरकर निकले थे। आरोपियों ने इतना भारी भरकम बेशकीमती कॉपर वायर निषिद्ध क्षेत्र में काट लिया लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से संयंत्र के भीतर आरोपियों को कापर वायर काटते किसी ने नहीं देखा और ना ही वहां कोई शिकायत की गई और ये आरोपी वहां से कॉपर वायर बोरी में भरकर बाहर निकल गए। भिलाई इस्पात संयंत्र जो मृतप्राय होता जा रहा है उसके अनेक कारणों में  ऐसे कारण भी शामिल है। 

दिलचस से बात है कि आरोपियों को तब पकड़ा गया जब वे सब जे. पी. सीमेंट डैम एरिया में चोरी के केबल तार को कबाड़ी के पास खपाने की नियत से जलाकर / छिल रहे थे। मुखबिर से पुलिस को इसके बारे में सूचना प्राप्त हुई। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम वहां पहुंची तो 10 व्यक्तियों को संदिग्ध हालात में छिला/ जला हुआ कॉपर केबल ले जाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपी गोलमोल जवाब देने लगें। जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने 29/08/2023 के दरम्यानी रात को बीएसपी प्लांट में जोरातराई मगडम एरिया के पास से संयंत्र में प्रवेश कर प्लेटमिल एसपी-02 क्षेत्र के पास कट हुआ कॉपर केबल तार को छोटे टुकड़ो में काटकर बोरी में भरकर प्लांट से बाहर आकर जे. पी. सीमेंट प्लांट डैम के पास कॉपर केबल का प्लास्टीक पीवीसी कवर को जलाकर कॉपर केबल को अलग करना और अपने अपने हिस्सें का लगभग 02/02 किलोग्राम कॉपर केबल को आपस में बाँटकर अपने पास रखे थैले में छिपाकर ले जाना स्वीकार किया।आरोपियों के कब्जे से लगभग 20 कि.ग्रा. कॉपर केबल कीमत 50000/- रूपये एवं 02 नग कटर किया गया बरामद किया गया है।

आरोपीगणों के कब्जे से कॉपर तार एवं कटर को बरामद किया गया। जिस पर थाना भिलाई भट्टी पुलिस द्वारा चोरी की संपत्ती होने की माकूल संदेह पर ईस्तगाशा क्रंमाक 01/2023 धारा 41 (1+4 ) दप्रसं 379,34 भादवि के तहत आरोपीगणों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

                 पुलिस अधीक्षक दुर्ग  शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक  विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना भिलाई भट्ठी क्षेत्रांतर्गत में चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

          उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विपिन रंगारी, प्र. आर. पुरूषोत्तम साहू, आरक्षक अंकित सिंह, अब्दुल शफीक, हिरेश साहू, विश्वजीत सिंह, सुरेश नायडू, शैलेष यादव की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

इस दौरान कॉलेज 10 आरोपी पकड़े गए हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं 

( 1 ) द्रविन्द्र कुमार पिता स्व. प्रीतम कुमार क्षत्रिय उम्र 19 वर्ष साहू पिता अश्वनी साहू उम्र 22 वर्ष पता शीतला मंदिर के पास, कटर नेवई बस्ती थाना नेवई 

(2) सतीश 379,34 भादवि

( 3 ) दीपक निषाद पिता सोनू निषाद उम्र | 22 वर्ष पता शासकीय स्कूल के पास, यादव मोहल्ला, नेवई थाना नेवई 

(4) ललित कुमार निषाद पिता स्व. घरतीया निषाद उम्र 50 वर्ष पता संगम चौक, स्टेशन मरौदा, नेवई थाना नेवई ( 5 )  शिवकुमार यादव पिता स्व. सुरेश कुमार यादव उम्र 19 वर्ष पता संगम चौक, स्टेशन मरौदा, नेवई थाना नेवई 

( 6 ) उमेश कुमार यादव पिता नंद कुमार यादव उम्र 35 वर्ष पता संगम चौक, स्टेशन मरौदा, नेवई थाना नेवई

 ( 7 ) उदय यादव पिता प्रेम यादव उम्र 20 वर्ष पता नंदी चौक, यादव पाशा, नेवई थाना नेवई 

( 8 ) राहुल यमराज पिता केदार नाथ यमराज उम्र 22 वर्ष पता संगम चौक, दुर्गा मंदिर के पास, नेवई बस्ती, थाना नेवई (9) विकास यादव पिता श्री कृष्ण यादव उम्र 20 वर्ष पता नंदी चौक, यादव पारा, नेवई, थाना नेवइ 

( 10 ) लवकुमार साहू पिता जेटूराम साहू उम्र 30 वर्ष पता डी ब्लॉक, दक्षिण गंगोत्री, भिलाई थाना सुपेला

जप्त संपत्ती-

20 कि.ग्रा. कॉपर केबल किमती 50000/- रूपये एवं 02 नग 



  • ........


    असल बात न्यूज़

    खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय

    सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक

    मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता