सांसद विजय बघेल से मिलकर आशा ट्रेनर्स ने क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाने की गुहार लगाई भिलाई । असल बात न्यूज़।। मितानिन और स्वास्थ्य विभाग को...
सांसद विजय बघेल से मिलकर आशा ट्रेनर्स ने क्षतिपूर्ति की राशि बढ़ाने की गुहार लगाई
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
मितानिन और स्वास्थ्य विभाग को जोड़ने में अहम भूमिका निभाने वाली मितानिन प्रशिक्षिकाओं के द्वारा अपनी क्षतिपूर्ति राशि में बढ़ोतरी की मांग को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। इन मितानिन प्रशिक्षिकाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से आज मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा अपने क्षतिपूर्ति की राशि में बढ़ोतरी की गुहार लगाई है।
इस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने सांसद विजय बघेल को मुलाकात के बारे में बताया कि अभी मंहगाई काफी बढ़ गई है और उन्हें काम के एवज में जो क्षतिपूर्ति राशि मिलती है उससे घर चलाना मुश्किल होने लगा है और आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मितानिन प्रशिक्षिकाओं ने बताया कि मितानिन प्रशिक्षिका व ट्रेनर, मितानिन कार्यक्रम की एक अहम कड़ी हैं जो समुदाय, मितानिन तथा स्वास्थ्य विभाग को जोड़ने में अहम भूमिका निभाती हैं। आम जनता तक सरकार की विभिन्न योजनाओ को मितानिन प्रशिक्षिका, आशा कार्यकर्ता, तथा सुपरवाइजर के माध्यम से ही पहुंचाने का कार्य किया जाता है। सभी विटामिन वर्ष 2012 मितानिन कार्यक्रम में सेवाये दे रहे हैं।
प्रतिनिधि मडल के सदस्यों ने बताया कि सरकार के सभी विभागों के लोगों के वेतन में बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन हमारी क्षतिपूर्ति नहीं बढ़ाई गई। कोरोना काल में भी सभी मितानिन प्रशिक्षिकाओं ने आम लोगों की सेवा में बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है।
मितानिन प्रशिक्षिकाओं के द्वारा क्षतिपूर्ति की राशि तत्काल बढ़ाने तथा इसे प्रतिवर्ष 10% तक बढ़ाने, नियुक्ति पत्र देने, रात्रि कालीन सेवाएं देने पर अतिरिक्त राशि देने, बीमार होने का पति बच्चों की मृत्यु होने पर 15 दिन की छुट्टी देने, दूसरे कार्य लेने पर अतिरिक्त राशि देने की मांग की जा रही है।