Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

नियमितीकरण के ज्यादा आवेदन लंबित होने पर संभागायक्त में जताई नाराजगी,नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा

  *वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग हेतु कृषकों को प्रेरित करने के दिए निर्देश *बारिश के पूर्व नालियों की सफाई के निर्देश दिए  दुर्ग । असल बात न्यूज़...

Also Read


 *वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग हेतु कृषकों को प्रेरित करने के दिए निर्देश

*बारिश के पूर्व नालियों की सफाई के निर्देश दिए 

दुर्ग ।

असल बात न्यूज़।।    

 संभागायुक्त  महादेव कावरे के द्वारा संभाग के  नगरीय निकायों में भवन नियमितीकरण, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना,  मुख्यमंत्री मितान योजना , गोधन न्याय योजना, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना, अर्बन इंडस्ट्रियल पार्क एवं मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति के साथ बारिश में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा की गई। उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में नियमितीकरण के प्रकरण के अधिक दिनों तक लंबी जाने पर नाराजगी जताई है।

इस दौरान बताया गया कि भवन नियमितीकरण के तहत संभाग में कुल 4721 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 2178 जिला समिति को भेजे गए जिसमें से 1408 जिला समितियों द्वारा निराकरण किया गया लंबित आवेदनों की संख्या 2549 ज्यादा संख्या में होने से संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन तथा नगर तथा ग्राम निवेश अधिकारियों एवं नगर निगम के आयुक्तों को सभी आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए गए। सबसे ज्यादा आवेदन नगर निगम भिलाई में 2087,  दुर्ग में 669 , रिशाली में 359,  भिलाई चरोदा में 491 प्राप्त हुए।  सबसे अधिक की राशि ₹ 8 करोड़ 41 लाख  नगर निगम भिलाई में जमा होने की जानकारी दी गई । प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत संभाग में कुल 67381 आवासों की स्वीकृति के विरुद्ध 39259 आवास पूर्ण किए गए।  सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिया गया कि अपूर्ण आवासों को शीघ्र पूर्ण करें,   आप्रारंभ आवास  की  समीक्षा करें । नगरीय निकायों में  सबसे ज्यादा आवास भिलाई चरोदा में 6548 , भिलाई में 4684 , दुर्ग में 3197 , रिसाली में 1848,  राजनांदगांव में 9125 आवास स्विकृत हुए । गोधन न्याय योजना की समीक्षा में पाया गया कि नगरीय निकायों में उत्पादित वर्मी कंपोस्ट की मात्रा 424717 क्विंटल जिसे इस खरीफ में उपयोग कराया जाने के निर्देश दिए गए।  बैठक में उपस्थित  संयुक्त संचालक कृषि के द्वारा बताया गया कि नगर निगम राजनांदगांव में ज्यादा मात्रा में कंपोस्ट बचा हुआ है। धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की समीक्षा की गई संभाग में कुल 50 मेडिकल स्टोर्स में दवाइयां पर्याप्त उपलब्ध है, सबसे ज्यादा नगर पालिका बालोद में 73% छूट दिया जा रहा है और औसतन 50 से 60% छूट दी जा रही है । नगर निगम आयुक्त के द्वारा बताया गया कि एम एम यू में भी जेनेरिक मेडिसिन का उपयोग किया जा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री घोषणा की प्रगति पर मुख्यमंत्री मितान योजना की समीक्षा की गई।

 *बारिश के पूर्व नालियों की सफाई के दिए निर्देश, डेंगू से भी बचाव के करे उपाय -

 संभागीय आयुक्त द्वारा सभी नगरीय निकायों को बारिश को देखते हुए नालियों की सफाई तथा डेंगू ना हो उसके उपाय करने के निर्देश दिए गए बैठक में श्री लोकेश्वर साहू संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, श्री ए आर टंडन उपायुक्त राजस्व, श्री राठौर संयुक्त संचालक कृषि, श्री बगवैया उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग, श्री अभिषेक गुप्ता, आयुक्त नगर निगम राजनांदगांव, श्री आशीष देवांगन आयुक्त नगर निगम रिसाली, श्री अजय त्रिपाठी आयुक्त नगर निगम भिलाई चरोदा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।