रायपुर । असल बात न्यूज़।। विधानसभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता तथा पेंशन संशोधन विधेयक 2023 आज सर्व समिति से पारित हो गया है...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
विधानसभा में छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता तथा पेंशन संशोधन विधेयक 2023 आज सर्व समिति से पारित हो गया है।
सदन में संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने यह विधायक प्रस्तुत किया। इस पर विपक्ष तथा सत्तापक्ष के सदस्यों ने कुछ बहुत अधिक नहीं कहा और लगभग बिना चर्चा के यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गया। सभी सदस्यों ने मेजर थपथपा कर इस विधेयक का स्वागत किया। वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर ने इस पर जरूर विधायकों के द्वारा उठाए गए कुछ मुद्दों को विधेयक में शामिल करने का आग्रह किया।