डोंगरगढ में दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गयी है*। रायपुर । असल बात न्यूज़।। ...
डोंगरगढ में दौरान दर्शनार्थियों के लिए अतिरिक्त सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गयी है*।
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में 22 मार्च से 30 मार्च चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में लगने वाले चैत्र नवरात्रि पर्व के मेला में जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए कुछ का अस्थायी ठहराव एवं कुछ गाड़ियो का विस्तार किया गया है।
उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं जो इस प्रकार है :-
01. 08742 / 08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तारित की जा रही है ।
02. *दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च, 2023 तक डोंगरगढ रेलवे स्टेशन में ठहराव की सुविधा इस प्रकार है*:-
👇🏻