रायपुर । असल बात न्यूज़।। जैसे कि अनुमान लगाया जा रहा था भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना में शीघ्र ...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
जैसे कि अनुमान लगाया जा रहा था भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना में शीघ्र ही बड़ा फेरबदल हो सकता है,राज्य में आईपीएस अधिकारियों की पद स्थापना में फेरबदल की पहली सूची जारी हो गई है। छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग पुलिस के द्वारा यह सूची देर रात जारी की गई है। फिलहाल इसमें बिलासपुर संभाग और दुर्ग संभाग के अधिकारी अधिक प्रभावित नजर आ रहे हैं। दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ को प्रमोशन देकर पुलिस अधीक्षक पद की जिम्मेदारी दी गई है। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर को पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा बना दिया गया है।
नई पदस्थापना में दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। इनमें से नारायणपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा को पदोन्नति देकर उसी जिले नारायणपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है तो वही दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल को पुलिस अधीक्षक गौरेला पेंड्रा मरवाही बनाया गया है।
इस आदेश में बिलासपुर संभाग काफी प्रभावित नजर आ रहा है। बिलासपुर संभाग के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों कई बड़ी अपराधिक घटनाएं हुई हैं। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर को पुलिस महा निरीक्षक एसीबी रायपुर बना दिया गया है। रायगढ़ के जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा अब राजनांदगांव जिले के पुलिस अधीक्षक होंगे। नारायणपुर के जिला पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर और गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला पुलिस अधीक्षक उदय किरण को जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा बनाए गए हैं।
इसके साथ अभी भी कुछ और जिलों में जिला पुलिस अधीक्षक के बदले जाने की संभावना व्यक्ति की जा रही है इसके साथ और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की पदस्थापना में भी परिवर्तन हो सकता है।