वाशिंगटन . अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन 5 एवं 6 फरवरी को चीन की यात्रा पर जाएंगे। पोलिटिको ने यह जानकारी दी। श्री ब्लिंकन क...
वाशिंगटन . अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन 5 एवं 6 फरवरी को चीन की यात्रा पर जाएंगे।
पोलिटिको ने यह जानकारी दी।
श्री ब्लिंकन की कार्यसूची में रुस के यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान ,
चीन के परमाणु शस्त्रागार और चीन में अमेरिकी नागरिकों के शामिल होने की
उम्मीद है।
समाचार पत्र ने वाशिंगटन स्थित राजनयिकों के हवाले से कहा है कि श्री
ब्लिंकन चीन के विदेश मंत्री किन गैंग से 5 एवं 6 फरवरी को बीजिंग में
मुलाकात करेंगे।