भिलाई । असल बात न्यूज़।। नैक बैंगलोर द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा , भिलाई dks ए ग्रेड प्राप्त ह...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
नैक बैंगलोर द्वारा जारी किये गए अधिसूचना के अनुसार सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा , भिलाई dks ए ग्रेड प्राप्त हुआ है| सेंट थॉमस महाविद्यालय , भिलाई में नैक का मूल्यांकन पिछले दिनों किया गया| इस मूल्यांकन प्रक्रिया में सेंट थॉमस महाविद्यालय को 3.08 सीजीपीए के साथ ए ग्रेड प्राप्त हुआ है।
इस मूल्यांकन प्रक्रिया के अध्यक्ष मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ सुहास पेडनेकर थे| समिति के अन्य सदस्यों में आगरा से प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार एवं लुधियाना से डॉ परगट सिंह गरचा थे| इस उपलब्धि के लिए हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा एवं सभी अधिकारीयों ने महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनायें दी|
महाविद्यालय के मैनेजर बिशप हिज ग्रेस अलेक्सिओस मार यूसेबीओस ने सेंट थॉमस महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों , छात्र, भूतपूर्व छात्रगण, एवं समस्त पालकगण को अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में महाविद्यालय के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अपनी शुभकामनायें दी|
महाविद्यालय के प्रशासक वेरी रेवरेंट फादर डॉ जोशी वर्गीस ने इस उपलब्धि पर महाविद्यालय को शुभकामनाये देते हुए कहा कि हम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं| विशेष रूप से महाविद्यालय के पूर्व बिशप हिज ग्रेस डॉ. जोसेफ मार डायनोशियस एवं महाविद्यालय के भूतपूर्व प्रशासक रेवरेंट फादर जॉर्ज मैथ्यू रम्भान ने भी समस्त महाविद्यालय परिवार को अपनी शुभकामनायें दी | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम. जी. रोईमोन ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि इस उपलब्धि में महाविद्यालय के समस्त कर्मचारियों की मेंहनत एवं छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का महत्वपूर्ण योगदान है| एल