Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

लोहे के प्लेट्स चोरी करने वाले नाबालिगों के साथ ही कबाड़ियों को भी किया गिरफ्तार

  भिलाई: जामुल थाना क्षेत्र लाइट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी के एक कंपनी में चोरी करने वाले तीन चोरों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ती...

Also Read

 


भिलाई: जामुल थाना क्षेत्र लाइट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी के एक कंपनी में चोरी करने वाले तीन चोरों को जामुल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी नाबालिग है. आरोपियों ने 60 रुपये कीमत के लोहे के प्लेट्स चोरी किए थे. पुलिस ने लोहे की खरीदी बिक्री करने वाले कबाड़ियों के साथ टेनिंग कंपनी के मैनेजर पर भी धारा 411 के तहत अपराध दर्ज किया है. घटना में पिकअप और हाथ ठेला भी जब्त किया है.

जामुल में लोहा चोरी की घटना: छावनी सीएसपी प्रभात कुमार ने बताया " प्रार्थी जय कुमार जैन (64 साल ) निवासी ऋषभ नगर दुर्ग प्रीसीजन इंजीनियरिंग कार्पोरेशन 139 सीएफ लाइट इण्डस्ट्रीयल एरिया छावनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. उन्होंने 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि कंपनी के स्टॉक यार्ड में रखे अलग-अलग वजन के लोहे के प्लेट्स लगभग 50 जिसका वजन 1500 किलोग्राम है चोरी हो गया है. चोरी हुए सामान की कीमत 60 हजार रुपये बताई गई.

"रिपोर्ट पर मामले में जामुल पुलिस ने धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. आरोपियों तक पहुंचने के लिए जामुल पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गयी. शनिवार को मुखबिरों के माध्यम से 3 नाबालिग संदेहियों को उनके मोहल्ले से पकड़कर हिरासत में लिया और पूछताछ की गई. नाबालिग आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया. उन्होंने मोह. चांद कबाडी और विक्की को चोरी का लोहा बेचना बताया. जिसके आधार पर दोनों कबाड़ियों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी का माल खरीदने की बात कबूल की. साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने चोरी का सामान ललित कबाड़ी को बेचा. ललित कबाड़ी फरार है.

जामुल टीआई याकूब मेमन ने बताया "ललित कबाड़ी के यार्ड से वाहन चालक घनश्याम यादव और प्रिंस भट्टी को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई. माल को पिकअप वाहन में एसीसी चौक में स्थित व्हीएमआई (विमल मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्रीज ) के शरद मेश्राम को देना बताया. शरद मेश्राम के कब्जे से 50 लोहे के प्लेट्स बरामद कर लिए गए हैं. आगे की कार्रवाई जारी है. "