* परिजनों से बिछड़ी लड़की को रेलवे सुरक्षा बल रायपुर रेल मंडल द्वारा उसके परिजनों से मिलाया गया रायपुर । असल बात न्यूज़।। रेलवे सुरक्षा ...
* परिजनों से बिछड़ी लड़की को रेलवे सुरक्षा बल रायपुर रेल मंडल द्वारा उसके परिजनों से मिलाया गया
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों को कुम्हारी रेलवे स्टेशन पर पिछले 15 दिसंबर को जो लड़की भटकती हुई मिली थी, उसके परिजनों का पता चला गया है। लड़की को पहचान करने पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि वह लड़की जिसने अपना नाम नीलम वैष्णव पिता वेदनाथ वैष्णव उम्र 20 वर्ष निवासी- ग्राम - तुलसी तिल्दा नेवरा,थाना- तिल्दा,जिला- रायपुर (छ. ग.) बताया था 15 दिसंबर को कुमारी स्टेशन पर रात में लगभग 11:00 बजे भटकती मिली थी। ऑन ड्यूटी स्टॉफ आ.वाई.के.ताम्रकार के द्वारा उक्त लड़की से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह घर से भाग कर आई है। ड्यूटी स्टॉफ ने महिला आरक्षक नीति साहू को साथ लेकर उक्त लड़की को पोस्ट लाया गया। आज 16 को उक्त लड़की के पहचान पश्चात उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया ।