नई दिल्ली . आपने आजतक देसी घी खाने के कई फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आप देसी घी के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में भी जानते हैं। जी हां, ...
नई दिल्ली. आपने आजतक देसी घी खाने के कई फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आप देसी घी के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में भी जानते हैं। जी हां, पुराने जमाने से लोग घी का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए ही नहीं बल्कि उसके सौंदर्य गुणों की वजह से भी करते रहे हैं। देसी घी का उपयोग करके आप त्वचा होंठ और बालों से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।
त्वचा का रूखापन-
सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान नजर आने लगती है। जिससे निजात पाने
के लिए आप कुछ देर तेहरे पर घी से मसाज करें। इस उपाय को करने से आपकी
रूखी त्वचा की समस्या बहुत जल्द दूर हो सकती है।
एंजिंग की समस्या करे दूर-
समय से पहले चेहरे पर एंजिंग के निशान दूर करने के लिए भी आप घी का
इस्तेमाल कर सकते हैं। घी में एंटी एजिंग गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते
हैं। जिन्हें दूर करने के लिए आप घी से फेस मसाज कर सकते हैं। घी में मौजूद
विटामिन ई स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाने में मदद करती है।
त्वचा को बनाए रखें कोमल-
घी स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाकर त्वचा को लचीला बनाए रखने में मदद करता
है, जिससे त्वचा पर कसाव आने के साथ वो यंग बनी रहती है। घी को नेचुरल
स्क्रब की तरह यूज करने के लिए इसमें बराबर मात्रा में शक्कर मिक्स करके
त्वचा को एक्सफोलिएट करें।
डार्क सर्कल करे दूर-
आंखों के आसपास घी की मालिश करने से डार्क सर्कल्स की समस्या भी दूर होती
है। इतना ही नहीं घी का इस्तेमाल करने से आंखों की थकान भी दूर होती है।
होठों को बनाएं मुलायम -
सर्दियों में होठों पर घी लगाने से उनका रूखापन दूर होने के साथ होंठ चमकदार और मुलायम बनते हैं।