Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

क्रिसमस पर इन कॉमन फैशन मिस्टेक के चलते खराब हो जाता है आपका पूरा लुक

  क्रिसमस पर हर कोई डिफरेंट दिखना चाहता है। ऐसे में ज्यादातर लोग क्रिसमस की वाइब्स के साथ मैच करने के लिए अपने लुक के साथ कई एक्सपेरिमेंट ...

Also Read

 


क्रिसमस पर हर कोई डिफरेंट दिखना चाहता है। ऐसे में ज्यादातर लोग क्रिसमस की वाइब्स के साथ मैच करने के लिए अपने लुक के साथ कई एक्सपेरिमेंट करने लग जाते हैं लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि क्रिसमस का लुक स्टाइलिश की जगह अजीबो-गरीब लगने लग जाता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप क्रिसमस लुक क्रिएट करने के दौरान कुछ गलतियों से बचे रहें। 

सबकुछ रेड ही रेड 
क्रिसमस पर रेड कलर का बहुत ज्यादा ट्रेंड होता है। इस कलर के साथ क्रिसमस का ट्रेडिशन भी जुड़ा हुआ है लेकिन यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आप क्रिसमस पर आउटफिट से लेकर डेकोशन तक सब रेड कलर में ही रंग दें। 


एक्सेसरीज की दुकान 
क्रिसमस का मतलब ही कम्फर्ट से है। जब आप पूरी फैमिली के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हैं। ऐसे में आप क्रिसमस का कम्फर्ट छोड़कर अगर बहुत सारी एक्सेसरीज कैरी करके घूमेंगे, तो इससे आपका लुक स्टाइलिश नहीं बल्कि फनी नजर आएगा। इस कारण क्रिसमस पर एक्सेसरीज की दुकान बनकर न घूमें। 

हैवी फुटवेयर 
क्रिसमस पर आपको मजा आना चाहिए ना कि लुक के चक्कर में आपको क्रिसमस सजा जैसा लगे। आप अगर क्रिसमस पर हैवी बूट्स पहन रहे हैं, तो पहले यह जरूर देख लें कि इन बूट्स में आप कम्फर्टेबल हैं भी या नहीं।  


अपटाइट हेयरस्टाइलिंग 
अपटाइट हेयरस्टाइलिंग भी आपके लुक को बिगाड़ने के लिए काफी है। रेड और ग्रीन क्रिसमस स्वेटर के साथ अगर आप नीट बन या फिर कोई फैशनेबल हेयरडू करते हैं, तो इससे भी आपक लुक कुछ खास नजर नहीं आएगा इसलिए अपना लुक नेचुरल ही रहने दें।