क्रिसमस बीतने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली से लेकर...
क्रिसमस बीतने के बाद न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। वहीं, मौसम ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और देश के अलग-अलग राज्यों तक कड़ी ठंड लोगों का इम्तिहान ले रही है तो कहीं, कोहरा परेशानी सबब बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठता है कि नए साल के दिन मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? इसको लेकर वेदर डिपार्टमेंट ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। आइए जानते हैं नए साल के दिन आखिर कैसा रहेगा मौसम का हाल।
दिल्ली में सर्दी के सितम का अनुमान
फिलहाल की बात करें तो पूरा देश ठंड की चपेट में है। जहां दिल्ली में
मिनिमम टेम्प्रेचर 3 डिग्री तक दर्ज किया गया है, वहीं उत्तर भारत के
राज्यों में तापमान में गिरावट लोगों का इम्तिहान ले रही है। इस बीच सोमवार
को मौसम विभाग की तरफ से जारी चेतावनी के मुताबिक अगले 48 घंटों में
दिल्ली में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने का अनुमान है। इस
लिहाज से देखा जाए तो न्यू ईयर पर दिल्ली में सर्दी का सितम और ज्यादा
रहेगा। गौरतलब है कि आज भी दिल्ली कोहरे की कैद में रहा।
यूपी में भी राहत नहीं
आईएमडी के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर प्रदेश को भी आगामी दिनों में
ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। यहां पर शीतलहर की आशंका भी जाहिर
की गई है। यानी, यूपी भी नए साल पर ठंड में ठिठुरता ही नजर आएगा। अगले पांच
दिन के लिए जारी पूर्वानुमानों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश ठंडी
हवाओं की चपेट में आ सकता है। वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ वगैरह
में भी इसका असर दिखाई देगा। इसके अलावा धुंध की आशंका भी जाहिर की गई है।
हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं
है।