भिलाई । असल बात न्यूज़।। समाजशास्त्र विभाग ने “माइंड मास्टरी- रिप्रोग्रामर इन लर्निंग” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का ...
भिलाई ।
असल बात न्यूज़।।
समाजशास्त्र विभाग ने “माइंड मास्टरी- रिप्रोग्रामर इन लर्निंग” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सीखने की विभिन्न तरकीबों और तकनीकों को मज़ेदार तरीके से अपनाने और सीखने के लिए अपने दिमाग को फिर से प्रोग्राम करने में महारत हासिल करना था। अमूर्त अवधारणाएं कों सरल तरीके से समझाना था। डॉ. जॉबी. पीए. मनोवैज्ञानिक, माइंड ट्रेनर, हिप्नोथेरेपिस्ट और करियर काउंसलर वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन थे।
सत्र काफी रोचक और संवादात्मक था जिसने छात्रों को कार्यशाला की गतिविधियों से जोड़े रखा. प्राचार्य डॉ. एम. जी. रॉयमोन ने अपना आभार व्यक्त किया और अतिथि वक्ता को प्यार के प्रतीक के रूप में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कार्यशाला को रोचक और दिमागी दबदबा बनाने के लिए बधाई दी ।
महाविद्यालय के प्रशासक डॉ. जोशी वर्गीस ने अतिथि वक्ता की कार्यशाला में इस प्रकार के विषय को प्रस्तुत करने के लिए सराहना की। सुश्री दीप्ति संतोष समाजशास्त्र विभाग की प्रभारी विभाग अध्यक्षा ने संसाधन व्यक्ति का स्वागत किया और डॉ. हरि प्रकाश सोनवानी सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र विभाग ने कार्यशाला को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए अपना सहयोग दिया। समाजशास्त्र विभाग के छात्र संघ की सदस्या कुमारी शेरिल पी. अनिल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।