रायपुर । असल बात न्यूज़।। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य में श्रमिको...
रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने छत्तीसगढ़ राज्य में श्रमिकों का पंजीयन और विभिन्न योजनाओं का आवेदन मोबाइल ऐप श्रमेव जयते के माध्यम से लेना शुरू करने के कार्य को अनुकरणीय बताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में निर्माण श्रमिकों के जीवन को बेहतर और रोजगार मूलक बनाने तथा उनके बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने चलाई जा रही योजनाएं सराहनीय है।अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने छत्तीसगढ़ में कर्मकार मंडल की योजनाओं के संचालन, क्रियान्वयन, तथा उसे हितग्राहियों को मिल रहा है फायदे को देखने समझने के लिए राज्य का दौरा किया है।
अध्यक्ष तिवारी ने इस दौरान छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कार्यालय मे उपस्थित होकर छत्तीसगढ़ में कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष भी मुलाकात की। इस दौरान अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती सविता मिश्रा ने उन्हें, छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप यहां श्रमिकों हेतु संचालित सभी 20 योजनाओं की संक्षिप्त जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में, भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से श्रमिक और उनके, आश्रित परिवारजनों के साथ साथ उनके बच्चों की शिक्षा के स्तर में सुधार हो रहा है।इसके लिए हर राज्य के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रयास और नवाचार किए जा रहे हैं।
अध्यक्ष श्री तिवारी ने इस दौरान छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल श्रम विभाग के द्वारा संचालित सभी योजनाओं के हितलाभ की राशि तथा पंजीयन की प्रक्रिया, योजना के क्रियान्वयन के नए प्रयासों को भी देखा और समझने का प्रयास किया।
इसी प्रकार के श्रमिकों के कार्यस्थल चावड़ी पर संचालित शहीद वीरनारायण सिहं श्रम अन्न सहायता योजना के तहत् जिले में श्रमिकों को राशि रु 5/- में पौष्टिक भरपेट गर्म भोजन की पहल को श्री हेमंत तिवारी अध्यक्ष बीओसी मध्यप्रदेश द्वारा साधुवाद दिया गया है।
श्री हेमंत तिवारी अध्यक्ष द्वारा महिला श्रमिक के रोजगार मूलक संचालित निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना अनुदान राशि रू-1,00,000/-,सिलिकोसिस बीमारी से पीडित निर्माण श्रमिकों के लिये आर्थिक सहायता एवं पुर्नवास सहायता योजना में पीडित श्रमिक को रू-3,00,000/- ,नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना में देय राशि रू- 20,000/-तथा मिनीमाता महतारी जतन योजना रू- 20,000/-योजना के तहत् दी जाने वाली राशि को मध्यप्रदेश राज्य में श्रमिक हित में चालू करने की सहमति व्यक्त की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री श्रम संसाधन केन्द्र प्रारंभ करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ का बड़ा अंचल श्रमिकों का ग्रामीण और शहरीय क्षेत्रों मे निवासरत् रहता है। इस कारण राज्य में श्रमिक हित में संचालित 25 जनकल्याणकारी योजनांए प्रारंभ कर सराहनीय कार्य करने पर छत्तीसगढ शासन का आभार व्यक्त किया गया है।
उक्त बैठक में मंडल के माननीय अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, सचिव श्रीमती सविता मिश्रा, लेखाधिकारी श्री भीष्म सोनी, सहायक श्रम पदाधिकारी श्री आर0एस0 राजपूत एवं सहायक श्रमायुक्त कार्यालय रायपुर तथा मंडल कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।