नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि गौतम अडानी दुबई या न्यूयॉर्क में कार्यालय खोलने पर विचार कर रहे हैं। अब अडानी समूह ...
नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि गौतम अडानी दुबई या न्यूयॉर्क में कार्यालय खोलने पर विचार कर रहे हैं। अब अडानी समूह की ओर से इस पर प्रतिक्रिया आई है। समूह की ओर से जारी बयान के मुताबिक न तो गौतम अडानी और न ही अडानी परिवार की विदेश में फैमिली ऑफिस खोलने की कोई योजना है और ना ही इस संबंध में कोई विचार-विमर्श किया जा रहा है।
आपको बता दें कि गौतम अडानी की दौलत 133 बिलियन डॉलर है और एक दिन पहले के मुकाबले दौलत में 1.97 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है। हालांकि, साल दर दिन आधार पर गौतम अडानी की दौलत 56.4 बिलियन डॉलर बढ़ी है। रैंकिंग के हिसाब से गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे रईस अरबपति हैं। वहीं, एशिया में गौतम अडानी की रैंकिंग शीर्ष है।
एलन मस्क हैं सबसे रईस: दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क हैं। मस्क की दौलत 181 बिलियन डॉलर हो गई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। अरनॉल्ट की बात करें तो 157 बिलियन डॉलर नेटवर्थ है।