Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

जानें बीपीएससी 68वीं का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें डिटेल

   नई दिल्ली . बीपीएससी ने 68वीं सीसीई का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फिलहाल 281 वैकेंसी निकली हैं। आगे इसके बढ़ने की उम्मीद है। पीटी से ...

Also Read


 

 नई दिल्ली. बीपीएससी ने 68वीं सीसीई का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फिलहाल 281 वैकेंसी निकली हैं। आगे इसके बढ़ने की उम्मीद है। पीटी से पहले आईं वैकेंसी इसमें शामिल होती रहेंगी। आवेदन 25 नवंबर से शुरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। आवेदन की संख्या के आधार पर ही एक से अधिक शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जा सकती है। इस बार  परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्राविधान किया गया है। लेकिन यह कितनी होगी, इसके लिए अभ्यर्थियों से फॉर्म में उनका मत मांगा गया है। तीन ऑप्शन दिए गए हैं। जिस ऑप्शन को अधिक अभ्यर्थी चुनेंगे। उसी ऑप्शन को परीक्षा में लागू किया जाएगा।

पदों के लिए जरूरी शैक्षिणिक योग्यता
किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि जिला अग्निमिशन पदाधिकारी के लिए साइंस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन या फायर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या मैकनिकिल /ऑटोमोबाइल में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएट होना जरूरी है।

इन विभागों में होगी नियुक्ति
पुलिस उपाधीक्षक : 08
जिला समादेष्टा : 01
जिला अग्निशमन पदाधिकारी : 19
काराधीक्षक : 02
राज्य कर सहायक आयुक्त : 07
अवर निर्वाचन पदाधिकारी : 08
अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक : 20
श्रम अधीक्षक : 01
नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी : 03
प्रोबेशन पदाधिकारी : 01
सहायक निबंधक सहयोग समितियां : 04
सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय : 05
ईख पदाधिकारी : 02
बिहार शिक्षा सेवा : 04
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी : 35
अपर जिला परिवहन पदाधिकारी : 01
ग्रामीण विकास पदाधिकारी : 07
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी : 40
राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष : 39
आपूर्ति निरीक्ष्रक : 14
प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी : 60

आवेदन फीस 
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए - 600 रुपये 
बिहार के एससी, एसटी के लिए - 150 रुपये
बिहार की सभी वर्गों की महिलाओं के लिए - 150 रुपये
दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए - 150 रुपये
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए - 600 रुपये

अहम तिथियां ( BPSC 68th Exam Result Dates )
68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा। 

चयन प्रक्रिया- पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

इस बार बीपीएससी 68वीं पीटी में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। ये सभी ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। दो घंटे मिलेंगे। नेगेटिव मार्किंग होंगी। वैकेंसी के 10 गुना उम्मीदवारों को इसमें पास किया जाएगा। इसमें पास उम्मीदवार मेन्स में बैठेंगे।