Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


सुपरस्टार यश ने निकाली सालों पुरानी दिल की भड़ास, कहा- पहले साउथ फिल्मों का बनाते थे मजाक और अब तो...

  सुपरस्टार यश जिन्होंने फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 से दर्शकों का दिल जीता है उन्होंने अब साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना रिएक्शन दि...

Also Read

 


सुपरस्टार यश जिन्होंने फिल्म केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 से दर्शकों का दिल जीता है उन्होंने अब साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री पर अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग हो गई है। बता दें कि पहले बॉलीवुड फिल्मों का जो जलवा था उससे ज्यादा अब साउथ फिल्मों का क्रेज है। वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी अब हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ फिल्में चल रही हैं। अब यश ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा स्टेटमेंट दिया है कि उनकी ये बात वायरल हो रही है। यश ने कहा कि सालों से नॉर्थ फिल्मों में साउथ को बहुत गलत तरीके से दिखाया है। ऐसा था कि साउथ का मजाक ही बनाया जाता था, लेकिन फिल्म बाहुबली की सक्सेस के बाद चीजें बदलीं।

बता दें कि अब हिंदी चैनल्स पर भी तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों को दिखाया जाता है। इतना ही नहीं कई साउथ फिल्मों का अब हिंदी रीमेक बनता है। लेकिन जो रिस्पॉन्स ओरिजनल फिल्म को मिलता है, वैसा हिंदी रीमेक को नहीं।

हिंदी फिल्मों में बनाया जाता था मजाक

अब इंडिया टुडे कॉन्कलेव में यश ने कहा, '10 सालों से हमारी डब फिल्में नॉर्थ इंडिया में काफी पॉपुलर थीं, लेकिन उन्हें तब अलग नजरिए से देखा जाता था। लोग साउथ फिल्मों का मजाक बनाते थे। लोग कहते थे ये क्या एक्शन है, उड़ रहा है सब। ऐसे सब शुरु हुआ और फिर वे धीरे-धीरे इससे जुड़े और अब इस आर्ट फॉर्म को समझने लगे। दिक्कत यह थी कि हमारी फिल्मों को कम प्राइज में बेचा जाता था। लोग बुरी क्वालिटी में डब करते थे और इसी वजह से फिल्म बुरी तरह प्रेजेंट होती थी।'

राजामौली को दिया क्रेडिट

लेकिन यश ने कहा कि अब लोग साउथ फिल्मों को समझ रहे हैं और इसका पूरा क्रेडिट जाता है एस एस राजामौली को। उनकी वजह से ये बदलाव आए हैं। यश ने आगे कहा, 'लोग अब हमारी डब फिल्मों से फैमिलियर हुए। अगर आपको पहाड़ तोड़ना है तो उसके लिए लगातार काम करना होगा। बाहुबली ने यहां वो काम किया। केजीएफ को एक अलग इन्टेंशन के साथ किया है। केजीएफ हमने लोगों को इंस्पायर करने के लिए की। लोगों ने अब साउथ फिल्मों को नोटिस करना शुरू किया।'

बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में से एक है। इस फिल्म ने ग्लोबली 1207 करोड़ कमाए हैं। इसके बाद इस लिस्ट में एस एसे राजामौली की फिल्म आर आर है। वैसे साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ 4 बॉलीवुड फिल्में शामिल हैं बाकी सिर्फ साउथ फिल्में हैं।