Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस का आयोजन

  भिलाई । असल बात न्यूज़।। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय मे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार यूजीसी समिति एवं कला विभ...

Also Read

 भिलाई ।

असल बात न्यूज़।।

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय मे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार यूजीसी समिति एवं कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में इंटरनेशनल साइन लैंग्वेज डे  का आयोजन किया गया l

 इस अवसर पर निबंध एवं वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संयोजक डॉ सावित्री शर्मा, प्रोफ़ेसर, शिक्षा विभाग ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को साइन लैंग्वेज को अंतरराष्ट्रीय दिवस के तौर पर मनाया जाता है l संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यह दिन दुनिया भर के सभी  बधिर लोगों  और बाकी साइन लैंग्वेज इस्तेमाल करने वालों को भाषाई पहचान और सांस्कृतिक विविधता का समर्थन करने व उनकी रक्षा के लिए मनाया जाता है l इस वर्ष साइन लैंग्वेज डे की थीम है --"सांकेतिक भाषा हमें एकजुट करती हैं l" महाविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की सांकेतिक भाषा अपने शरीर के अंगों के माध्यम से अपनी बात कहने का माध्यम है lयह प्राकृतिक सांकेतिक भाषा की तरह जटिल नहीं है और इसका एक सीमित शब्दकोश है l

 महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ  हसा शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांग लोगों के अधिकारों पर कन्वेंशन द्वारा संकेतिक भाषाओं के उपयोग को मान्यता दी गई हैl सांकेतिक भाषा सीखने की सुविधा प्रदान करने और बधिर समुदाय की भाषाई पहचान को बढ़ावा देने के लिए बाध्य करती है l पहली बार 16 वीं शताब्दी में स्पेनिश व्यक्ति पेड्रो लियोन ने औपचारिक तौर पर साइन लैंग्वेज क्रिएट की थी lअपनी बात समझाने के लिए साइन लैंग्वेज आसानी से सीखा जा सकता है। 

इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक वीडियो मेकिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया lबीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा  डेजी मैथ्यू ने साइन लैंग्वेज में नेशनल एंथम गाकर सब को भावविभोर कर दिया lमहाविद्यालय प्रबंधन एवं समस्त प्राध्यापकों ने उनकी प्रस्तुति को सराहा l निबंध प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -- बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ईशा गुप्ता एवं बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा पल्लवी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l द्वितीय स्थान पर आरती एवं देवदत्त बीएससी कंप्यूटर साइंस रहे l थानेश्वर राम एवं आशु इक्का ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त प्राध्यापिका उपस्थित थे l