रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। स्कूल शिक्षा विभाग की ई संवर्ग व्याख्याताओं की स्थानांतरण सूची आज जारी कर दी गई है। इसमें प्रदेश भर में ...
रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
स्कूल शिक्षा विभाग की ई संवर्ग व्याख्याताओं की स्थानांतरण सूची आज जारी कर दी गई है। इसमें प्रदेश भर में कुल 1हजार 346 व्याख्याताओं का स्थानांतरण किया गया है जिसमें से दुर्ग जिले में 101 व्याख्याताओ का स्थानांतरण हुआ है। इस जिले से ढेर सारे लोगों का दूसरे जिलों में भी स्थानांतरण किया गया है तो वहीं दूसरे जिलों से भी कई व्याख्याताओं को यहां भेजा गया है। ढेर सारे स्थानांतरण प्रशासनिक आधार पर किए गए हैं तो वहीं बहुत सारे स्थानांतरण स्वैच्छिक आधार पर भी हुए हैं। उल्लेखनीय है कि व्याख्याताओं के स्थानांतरण के लिए भारी मारामारी मची हुई थी तथा जानकारी के अनुसार इस पद के लगभग 5 हजार लोगों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया था। इसमें बहुत कम लोगों का उनके आवेदन के अनुसार मनचाहे स्थान पर स्थानांतरण हो सका है। बताया जाता है कि इतनी भारी मारामारी और मशक्कत की स्थिति थी इसीलिए विभाग को स्थानांतरण सूची जारी करने में काफी देर हुई है। स्थानांतरण आदेश में स्थानांतरण आदेश जारी होने की तिथि के 15 दिनों के भीतर नई पदस्थापना पर कार्यभार संभाल लेने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग में स्थानांतरण के लिए इसके विभिन्न कार्यालयों में हर दिन भारी भीड़ लगी रहती थी। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद हजारों लोगों को निराशा हुई है। शासन की अपने स्थानांतरण की एक सीमा है जिसके अनुसार स्थानांतरण किया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग की स्थानांतरण सूची में दुर्ग जिले में जिन लोगों को स्थानांतरित किया गया है वे निम्न है--
योगिता कावड़े, व्याख्याता मेडेसरा धमधा से कोसा नगर भिलाई, श्याम सिंह जेपी नगर भिलाई से बारगांव बेरला, घनश्याम सिंह वर्मा भंसूली पाटन से अचानकपुर पाटन, बहराम ध्रुव अंडा दुर्ग से बालोद, बेनी राम वर्मा पाहदा धमधा दुर्ग से मेडेसरा,धमधा, भवानी सिंह दुर्ग कोडीया दुर्ग से ठेलकाडीह गुरुर, प्रकाश चंद्र चेलक रसमड़ा दुर्ग से छुईखदान राजनंदगांव,, नूतन चंद्राकर भनसूली पाटन दुर्ग से बोरसी दुर्ग, श्रीमती शकुंतला पटेल धमधा दुर्ग से आदर्श कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल दुर्ग, श्रीमती खिलेश्वरी देवानंद दारगांव धमधा से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिलाई तीन, श्रीमती निभा रानी कोरिया दुर्ग से सुपेला भिलाई, श्रीमती भारती उमरपोती दुर्ग से अंजोरा दुर्ग, श्रीमती भारती प्रकाश सेमरिया धमधा दुर्ग से बघेरा दुर्ग, श्रीमती प्रीति सलाम सुपेला भिलाई से कोडीया दुर्ग, श्रीमती राजेश्वरी साय अहेरी दुर्ग से बेरला बेमेतरा, श्रीमती शोभा सिलारी अंजोरा ढाबा दुर्ग से उमरपोटी दुर्ग, श्रीमती सविता सिंह चीचा दुर्ग से पतोरा पाटन दुर्ग, श्रीमती सरला तोमर चीखली दुर्ग से मूढ़पार राजनांदगांव, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी सोनी, मेडेसरा धमधा दुर्ग से पाहरा धमधा दुर्ग, श्रीमती धनेश्वरी साहू मुरमुनदा धमधा से धरसीवा रायपुर, श्रीमती मीरा जोशी घोटवानी दुर्ग से खपरी दुर्ग, श्रीमती नीतू नायक बेल्हारी पाटन से चिचा दुर्ग, श्रीमती असिया मंदि बरहापुर धमधा से कुम्हारी धमधा, श्रीमती अनीता कुर्रे बेरला बेमेतरा से अहेरी धमधा दुर्ग, श्रीमती अपर्णा नायक पुरई दुर्ग से डौंडीलोहारा बालोद, श्रीमती अर्चना दुबे, बघेरा दुर्ग से सेमरिया धमधा, श्रीमती लता कोकरा बोरसी दुर्ग से कोवेरा बालोद, सरवन कुमार सिन्हा भरर पाटन से मातरा दुर्ग, सूर्यकांत पाल करंजा भिलाई दुर्ग से डौंडीलोहारा बालोद, श्रीमती ज्योत्सना तिवारी वृंदावन धमधा दुर्ग से मेडेसरा धमधा, श्रीमती खुशबू सिंह क्षत्रिय पेंड्री गोबरा धमधा से बलोदा बाजार, रानी राम कांकड़े डूंडहेरा दुर्ग से आमदी धमतरी, अजरा परवीन जेवरा सिरसा से साजा बेमेतरा, अनीता डडसेना चंद्रखुरी दुर्ग से सेक्टर 7 भिलाई, राजेश पाठक सेक्टर 7 भिलाई से चंद्रखुरी दुर्ग, श्रीमती सीमा वर्मा माटरा धमधा दुर्ग से सिरसकला पाटन, बसंत कुमार यादव ननकठी दुर्ग से डौंडीलोहारा बालोद, देशबंधु शर्मा भिलाई 3 पाटन से बेरला बेमेतरा, अनिल कुमार साहू चीचा धमधा से धौराभाठा राजनांदगांव, संतराम यादव सेमरी पाटन से खुर्सीपार भिलाई, श्रीमती दुर्गेश साहू नंदकठी दुर्ग से मड़ौदा टैंक भिलाई, सविता यादव मुरमुंदा धमधा से देउलगांव साजा, श्रीमती शिखा चीचा धमधा से बिलासपुर, श्रीमती शकुंतला पटेल मुरमुंडा धमधा से मड़ौदा टैंक भिलाई, श्रीमती आइशा सोनपीपरे बरहापुर धमधा से कन्या हाई स्कूल कुम्हारी, श्रीमती रानू शुक्ला तर्रा पाटन से कोटा बिलासपुर, श्रीमती किरण साहू धमधा पेंड्राईवन से न्यू खुर्सीपार भिलाई, प्रेमलता तिवारी न्यू खुर्सीपार भिलाई से पेंड्रावन धमधा, सुनील कुमार नायक बेल्हारी पाटन से पौहा पाटन, श्रीमती नाज़नीन बानो मचानदुर दुर्ग से तखतपुर बिलासपुर, श्रीमती सुनीता देवांगन डूमर धमधा दुर्ग से देउलगांव साजा, श्रीमती ओमलता साहू बोरई दुर्ग से उतई दुर्ग, रजनी सीतोले उतई दुर्ग से बोरई दुर्ग, खेमराज सिन्हा तेलीगुंडारा पाटन से कृष्णा नगर भिलाई, सला मढरिया तेलीगुंडरा पाटन से उतई दुर्ग, नमिता बंसल उतई दुर्ग से तेली गुंडरा पाटन, रेनू वर्मा अऊरी पाटन से अरमारीकला गुरुर, शशी किरण बघेल धौराभाठा पाटन से रूआबांधा भिलाई, श्रीमती पूनम बघेल डूमर धमधा से सोमनी पाटन, सीमा गजभिए सोमनी पाटन से डूमर धमधा दुर्ग, श्रीमती श्वेता यादव, टेमरी धमधा दुर्ग से बोरसी दुर्ग,Navneet Kaur बोरसी दुर्ग से टेमरी धमधा दुर्ग, पूजा अग्रवाल रूआबांधा भिलाई से पाटन दुर्ग, मनीषा सोंग पीके नंदिनी खुंदनी धमधा दुर्ग से Kanya Shala durg, किरण शर्मा कन्या शाला दुर्ग से नंदिनी कूदिनी, संध्या मढरिया सेमरी पाटन से मुरमुंदा धमधा, गंगासागर मुरमुंदा धमधा से सेमरी पाटन, कविता यादव रानी तराई पाटन से कोसा नगर भिलाई, रेखा गुप्ता कोसा नगर से रानी तराई पाटन, उषा रानी वर्मा चंद्रखुरी दुर्ग से हाउसिंग बोर्ड दुर्ग, ममता वर्मा हाई स्कूल पथरिया से रूआबांधा भिलाई दुर्ग, रोहित कुमार साहू रूआबांधा दुर्ग से स्थानांतरित, उमेश्वरी वर्मा अचानकपुर सेलुद से परसदा कुम्हारी, तुला राम साहू परसदा कुम्हारी से अचानकपुर सेलूद, श्रीमती रंजू देवांगन पतोरा पाटन से मरोदा टंकी भिलाई, सरिता गणवीर मरोड़ा टंकी भिलाई से पतोरा पाटन, पिंकी सिंह बोरई दुर्ग से अचानकपुर पाटन, कैलाश चंद्राकर सैलून पाटन से खिलोरीकला धमधा, अनीता पटेल निकुम दुर्ग से मड़ौदा टैंक भिलाई, योगेंद्र कुमार साहू मरोड़ाटैंक भिलाई से निकुम दुर्ग, श्रीमती रीता जेम्स धमधा सेमरिया दुर्ग से कुरूद भिलाई, खुमान सिंह वर्मा कुरूद भिलाई से धमधा सिमरिया दुर्ग, उमा साहू पुरई दुर्ग से भीमपुरी डौंडीलोहारा, अनिल कुमार मींस डौंडीलोहारा से पूरई दुर्ग, जीवन लता सरदे साकरा पाटन से तुमाकला धमधा और स्मृति दुबे अमलेश्वर दुर्ग से कोटा ही नवागढ़ बेमेतरा।
विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानांतरण के पश्चात 15 दिनों के भीतर नया पदभार ग्रहण कर लेंगे। अतिथि शिक्षकों का स्थानांतरण, और इ संवर्ग से टी संवर्ग और टी संवर्ग से इस संवर्ग में किए गए खाना थोड़ा सुने माने जाएंगे।
,
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक,सबसे सटीक,सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता