राजनांदगांव : राजनांदगांव पुलिस ने डबल मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है. राजनांदगांव के बसंतपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. प...
राजनांदगांव: राजनांदगांव पुलिस ने डबल मर्डर केस को सुलझाने का दावा किया है. राजनांदगांव के बसंतपुर में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस केस में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक नाबालिग है
31 अगस्त को हुई थी हत्या: राजनांदगांव के बसंतपुर में नंदई चौक के पास दो लोगों की हत्या हुई थी. कान्हा सारथी और जितेंद्र साहू को आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
राजनांदगांव में डबल मर्डर की मिस्ट्री सुलझी
आपसी दुश्मनी में हुई हत्या : नंदई चौक इलाके में कान्हा सारथी और जितेंद्र साहू का विवाद यहां के लोगों से 30 अगस्त को हुआ था. इस घटना के बाद कान्हा सारथी अपने साथियों के साथ नंदई चौक इलाके में 31 अगस्त को पहुंचा और विवाद करने लगा. यहां पर दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. युवकों ने कान्हा सारथी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. कान्हा को बचाने पहुंचा जितेंद्र साहू भी धारदार हथियार की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश में यह हत्या हुई है
24 घंटे के अंदर पुलिस ने केस सुलझाया: राजनांदगांव सीएसपी गौरव राय ने बताया कि पुलिस को जैसे ही इस वारदात की सूचना मिली. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया. 24 घंटे के अंदर पुलिस ने इस केस को सुलझाया है और इस मामले की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि इस केस में और अपराधियों की गिरफ्तारी हो सकती है. नाबालिग आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब भी पुलिस के सामने शहर में हो रहे अपराध को रोकना बड़ी चुनौती है.