भिलाई : छावनी थाना क्षेत्र के भिलाई पावर हाउस स्थित मछली मार्केट में चौकीदारी करने वाले शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाल...
भिलाई : छावनी थाना क्षेत्र के भिलाई पावर हाउस स्थित मछली मार्केट में चौकीदारी करने वाले शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका सगा भाई है. जिसने पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद छावनी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पीएम के लिए रवाना किया है.
भिलाई पावर हाउस मछली बाजार में चौकीदार की हत्या
छावनी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार आधी रात की है. 55 वर्षीय फिरोज खान मछली मार्केट पावर हाउस में चौकीदारी करता है. बुधवार रात को वह मार्केट बंद होने के बाद चौकीदारी करते हुए सो गया. सुबह काफी देर तक नहीं उठने पर मार्केट के व्यापारियों ने चादर उठाकर देखा तो खून से लथपथ उसकी लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस शुरुआती जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय ध्रुव ने बताया कि ''मृतक फिरोज खान अपने कार्यस्थल पर ही सो रहा था. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि फिरोज का अपने भाई शकील के साथ विवाद चल रहा था. बुधवार रात को जब फिरोज सो रहा था तो शकील खान वहां पहुंचा और पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.इसके बाद शव को चादर से ढ़ककर वह फरार हो गया. गुरुवार सुबह काफी देर तक चौकीदार के नहीं उठने पर स्थानीय व्यापारियों ने चादर हटाकर देखा. तो फिरोज का शव खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने फिलहाल आरोपी शकील खान को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.अब तक हत्या का कारण दोनों भाइयों में आपसी रंजिश ही सामने आया है. घटना के समय आरोपी शकील अत्याधिक नशे में था.''