रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा किन्नरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया बिलासपुर,रायपुर । असल बात न्यूज़।। रेल प्रश...
रेल सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा किन्नरों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया
बिलासपुर,रायपुर ।
असल बात न्यूज़।।
रेल प्रशासन के द्वारा ट्रेन में उत्पात मचाने तथा यात्रियों को परेशान करने वाले किन्नरों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया गया है। शिकायत सामने आई है कि किन्नरों के द्वारा पैसे की मांग को लेकर यात्रियों को परेशान किया जा रहा है। कई बार ये यात्रियों से अभद्र व्यवहार करने तक से नहीं चूकते। अभी जांच के दौरान 64 किन्नरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यात्री ट्रेनों में रेल मदद, ट्वीटर एवं सोशल मीडिया से यह शिकायत प्राप्त हो रही थी कि, किन्नरों के द्वारा रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान पैसे की मांग कर परेशान किया जा रहा है और ट्रेनों का बीच सेक्शन में चेन पुलिंग करके उतर जा रहे हैं ।
इस शिकायत पर महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त /रेसुब./बिलासपुर के द्वारा बिलासपुर एवं रायपुर मण्डलों के मण्डल सुरक्षा आयुक्तों को दो अलग अलग टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था ।इसके तहत दोनो मण्डलों के द्वारा दुर्ग से बिलासपुर एवं बिलासपुर से दुर्ग तक यात्री गाड़ियों में लगातार चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसके तहत 64 किन्नरों पर कार्यवाही करते हुए रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। किन्नरों के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही करने हेतु तीनों मण्डलों को निर्देशित किया गया है ।
***
रैक के अभाव के कारण 18204 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 03 अक्टूम्बर, 2022 तक रद्द रहेगी
बिलासपुर।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (सी) में दोहरीकारण रेललाइन का कार्य एवं इलेक्ट्रोनिक सिगनल का कार्य दिनांक 16 सितम्बर से 03 अक्टूम्बर, 2022 (18 दिन) तक किया जायेगा । इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी ।
जिसके कारण रैक के अभाव के कारण दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस की रद्द होने की तिथि में परिवर्तन किया गया हैः-
1. रैक के अभाव के कारण यह गाड़ी दिनांक 03 अक्टूम्बर, 2022 तक कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
****
नान-इंटरलाकिंग कार्य के फलस्वरूप रद्द की गई तीन गाड़ियो का परिचालन
बिलासपुर ।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़–झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन का कार्य एवं ईब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का कार्य किया जायेगा । यह कार्य दिनांक 21 से 29 सितम्बर, 2022 तक किया जायेगा ।
रेल प्रशासन के द्वारा पूरी- योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस, पोरबंदर-शालीमार द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, ओखा–शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस अर्थात तीन गाड़ियो को तत्काल चलाने का निर्णय लिया गया है ।
रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी- योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस, 12905 पोरबंदर-शालीमार द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस, 22905 ओखा–शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलवे प्रशासन के द्वारा इन तीनों गाड़ियो का परिचालन तत्काल किया गया है ।