Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रावतपुरा कालोनी में प्रथम बार विराजे गजराज "

रायपुर । असल बात न्यूज़।। रावतपुरा कालोनी वासियों ने विगत 2-3 वर्षों से गजराज विराजमान का सपना संजोए रखा था, परंतु कोविड महामारी के कारण यह ...

Also Read


रायपुर ।

असल बात न्यूज़।।


रावतपुरा कालोनी वासियों ने विगत 2-3 वर्षों से गजराज विराजमान का सपना संजोए रखा था, परंतु कोविड महामारी के कारण यह सपना उनका अधुरा रह गया था। उनका यह सपना अब वर्ष 2022 की गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर साकार हुआ है। कालोनी निवासी प्रेमप्रकाश गजेन्द्र ने बताया कि इस वर्ष भी कोविड की कोई नई गाइड लाइन ना आ जाये करके गजराज विराजमान की योजना टाल दी गई थी, परंतु गणपति बप्पा ने रावतपुरा कालोनी जाने का मन पहले ही बना रखा था, इसलिए अचानक से ही आनन - फानन बिना कोई कार्य योजना तैयार किये उनकी स्थापना की गई है।

  बिना कोई मीटिंग किये भगवान गजराज जी को निमंत्रण देने के लिए नारायण सिंग ठाकुर,अभिषेक शुक्ला,प्रेमप्रकाश गजेन्द्र,विकास राय और मोनू दिवान जी के साथ चल पड़े।  राघवेन्द्र जी ने बताया कि गणेश चतुर्थी की संध्या को भगवान गजराज जी के प्रथम आगमन पर कालोनी वासियों ने गाजे - बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात पं. अश्विनी कुमार दीवान जी ने भगवान गजराज जी विधि - विधान से पूजा - अर्चना कर स्थापना की एवं मोदक, मोतीचूर के लड्डू, श्रीफल, केला और सेब से भोग लगाया। चन्द्रभूषण नायक जी का कहना है कि  कमल की पंखुड़ि में विराजमान भगवान गजराज की मनमोहक छटा देखने में अत्यंत सुंदर लग रही है। अभिषेक शुक्ला जी ने बताया कि प्रथम बार भगवान गजराज से बड़े - बुढ़े और बच्चों में खुसी की लहर छाई हुई है। इस मंगलमय मौके पर जांगड़े जी,संतोष सेन,प्रमोद बाघमार,वर्मा जी,गोश्वामी जी,भूषण सिन्हा जी,सोनी जी चंद्राकर जी ,विवेक सिंग जी ठाकुर जी एवं कालोनी के बच्चे और महिलाएं बहुतायत की संख्या में उपस्थित थे।