रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज़।। अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल से खत्म हो गई है लेकिन शासकीय काम के लिए परेशान आम जनता को अभी दो दिन और...
रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज़।।
अधिकारियों कर्मचारियों की हड़ताल से खत्म हो गई है लेकिन शासकीय काम के लिए परेशान आम जनता को अभी दो दिन और परेशान रहना पड़ेगा। शासकीय कार्यालय अभी दो दिन और नहीं खुलेंगे,आज और कल। राज्य में शनिवार और रविवार को अवकाश घोषित है जिसकी वजह से अभी दो दिन शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। दूसरी तरफ हड़ताल खत्म होने के बाद विभिन्न कार्यालयों में काम पर वापस लौटने आमद देने कर्मचारियों की भारी भीड़ लगी रही।
दुर्ग जिले से हमारे संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार यहां जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के ठीक बगल जी रोड पर आंदोलनकारियों के द्वारा अपना प्रदर्शन स्थल बनाया गया था। इसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी हिस्सा ले रहे थे और यहां से कर्मचारियों की मांगों के संबंध में उठाई जा रही आवाज सीधे राजधानी रायपुर तक पहुंच रही थी। हड़ताल खत्म होने के बाद यहां धरना स्थल पर लगा पंडाल और कुर्सी हटाई जानी शुरू कर दी गई है। शाम होते होते तक पूरा सामान समेट लिया गया।
दुर्ग जिला एवं सत्र न्यायालय में काम पर वापस पहुंचने वाले कर्मचारियों की भारी भीड़ देखी गई। बताया जा रहा है कि लगभग 150 कर्मचारियों ने काम पर वापस लौटने के लिए आवेदन दिया है। न्यायालय की कोर्ट मैनेजर निधि दुआ ने हमारे संवाददाता को बताया कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का हड़ताल के चलते न्यायालयीन कार्य काफी प्रभावित हुआ है। हड़ताल के दौरान सिर्फ अर्जेंट मामलों में सुनवाई हो सकी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी वापस लौट आए हैं तो अब सारे काम तेज गति से निपटाए जाएंगे।
फिलहाल, शासकीय कार्यालयों में आज सिर्फ न्यायालयीन कार्य ही शुरू होने जा रहे हैं। यहां छत्तीसगढ़ न्यायिक कर्मचारी संघ जिला शाखा दुर्ग के बैनर तले कर्मचारी आंदोलन पर थे। संघ के अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने हम से चर्चा करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रदेश सरकार हमारी मांगों को पूर्ण करने के लिए शीघ्र कदम उठाएगी।
असल बात न्यूज़
सबसे तेज, सबसे विश्वसनीय
पल-पल की खबरों के साथ अपने आसपास की खबरों के लिए हम से जुड़े रहे , यहां एक क्लिक से हमसे जुड़ सकते हैं आप
https://chat.whatsapp.com/KeDmh31JN8oExuONg4QT8E
...............
................................
...............................
असल बात न्यूज़
खबरों की तह तक, सबसे सटीक , सबसे विश्वसनीय
सबसे तेज खबर, सबसे पहले आप तक
मानवीय मूल्यों के लिए समर्पित पत्रकारिता