रायपुर, दुर्ग। असल बात न्यूज।। दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव की ऐसी स्थिति है कि औसतन हर तीसरे दिन प्रदेश के दूसरे जिलों की त...
रायपुर, दुर्ग।
असल बात न्यूज।।
दुर्ग जिले में कोरोना के संक्रमण के फैलाव की ऐसी स्थिति है कि औसतन हर तीसरे दिन प्रदेश के दूसरे जिलों की तुलना में यहां सबसे अधिक संक्रमित मिल जाते हैं। आज प्रदेश में कुल 20 नए संक्रमित मिले हैं तो यहां दुर्ग जिले में ही अकेले पांच नए संक्रमित मिले हैं। यहां अचानक कोरोना के संक्रमितो की ऐसी संख्या के बढ़ जाने की वजह बाहर से आने वाले मरीजों को बताया जा रहा है जोकि यहां इलाज कराने आते हैं।
दुर्ग जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब बढ़कर 30 हो गई है।
पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 27,176 नए मामले सामने आए ।
सक्रिय केसलोएड वर्तमान में 3,51,087 है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल सकारात्मक मामलों का 1.05% हैं।
देश भर में परीक्षण क्षमता का विस्तार जारी है। पिछले 24 घंटों में कुल देखा गया
16,10,829 परीक्षण किए जा रहे हैं। भारत ने अब तक 54.60 करोड़ (54,60,55,796 ) संचयी परीक्षण किए हैं।
जबकि पूरे देश में परीक्षण क्षमता को बढ़ाया गया है, पिछले 82 दिनों से साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.00% 3% से कम है। डेली धनात्मकता दर be1.69% करने के लिए सूचना दी। पिछले 16 दिनों से दैनिक सकारात्मकता दर 3% से नीचे और लगातार 99 दिनों से 5% से नीचे बनी हुई है।