दुर्ग। असल बात न्यूज़। नेत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 2021के अवसर प...
दुर्ग। असल बात न्यूज़।
नेत्रदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 2021के अवसर पर पं .जे.एन.एम. चिकित्सा महाविद्यालय(मेडिकल कॉलेज रायपुर) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान्नित किया गया। , मेडिकल कॉलेज रायपुर की नेत्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निधि पाण्डे ने नव दृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया,जितेंद्र हासवानी ,हरमन दुलाई,विकास जायसवाल को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया।
इस राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 2021 में पूरे प्रदेश से नेत्र ज्योति को बचाने के लिए काम कर रही समाजसेवी संस्थाए व नेत्र विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे व नेत्रदान पर विस्तृत जानकारी, भविष्य की योजनाएं,भ्रांतियां, नेत्रदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य सभी पहलुओं पर विचार व चर्चा हुई तथा सभी ने अपने अपने सुझाव दिए।
समारोह में अतिथियों ने नव दृष्टि फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की तारीफ की व कहा बहुत कम समय में नवदृष्टि फाउंडेशन ने प्रदेश मेंअपनी पहचान बनाई है।,इसके आलावा दुर्ग जिला चिकित्सालय पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक व अरुण सिंह का भी सम्मान विभाग द्वारा किया गया
कुलवंत भाटिया ने कहा यह सम्मान हमारी संस्था के हर सदस्य व हर उस परिवार का सम्मान है जिसने नेत्रदान कर हमारा हौंसला बढ़ाया है।
राज आढ़तिया ने कहा प्रेदश की संस्थाओं व हमारे नेत्रसहायक अधिकारीयों के साथ सम्मानित होना हमारा उत्साह बढ़ाएगा व भविष्य में हम एक्स्ट्रा एनर्जी के साथ कार्य करेंगे वहीं हरमन दुलाई,जितेंद्र हासवानी,विकास जायसवाल ने भी नेत्रदान अभियान को जन जन तक पहुँचाने अपने विचार रखे
नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक व अरुण सिंह ने कहा नवदृष्टि फाउंडेशन इस सम्मान की सही हक़दार थी व उन्हें सम्मान मिला यह हमारे अंचल की सबसे सक्रीय संस्था है
नव दृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ,किरण भंडारी, रितेश जैन,सत्येंद्र राजपूत,पियूष मालवीय,मुकेश राठी,सूरज साहू संतोष राजपुरोहित,चेतन जैन,यतीन्द्र चावड़ा, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, सुरेश जैन ,आकाश मसीह, वीरेंद्र पाली, प्रफुल्ल जोशी,प्रसाद राव,दीपक बंसल ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी व नेत्रदान जागरूकता अभियान जारी रखने संकल्प लिया।