Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


ढेर सारे वाहनों की चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाये,दुर्ग जिले में विभिन्न इलाकों में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी पकड़े गए

  > थाना मोहन नगर और कोतवाली भिलाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही > आरोपी के कब्जे से चोरी की 05 मोटर सायकल कीमती करीब 1,85,000 रूपये बरामद ...

Also Read

 

> थाना मोहन नगर और कोतवाली भिलाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही

> आरोपी के कब्जे से चोरी की 05 मोटर सायकल कीमती करीब 1,85,000 रूपये बरामद

> आरोपी को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

दुर्ग-भिलाई। असल बात न्यूज़।

जिले के पुलिस ने जिले में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इसमें से एक आरोपी शंकर नगर दुर्ग और दूसरा जयनगर स्टेशन के समीप स्थित बस्ती से पकड़ा गया है।आरोपियों के कब्जे से कई मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 प्रशांत ठाकुर(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में  संजय ध्रुव (रापुसे)अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं  विवेक शुक्ला (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार चोरी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है थाना प्रभारी मोहन नगर बृजेश कुशवाहा के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है कि प्रार्थी रामकुमार देवांगन पिता परसराम देवांगन उम्न 58 साल निवासी शीतला नगर दुर्ग द्वारा दिनांक 10.06.2021 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इनकी वाहन हीरो होण्डा पैशन प्लस क.cGO7LD/7713 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी हो गई है।

मुखबिर से सूचना मिली थी कि बुद्ध विहार चौक शंकर नगर दुर्ग के पास हिमांशु उर्फ बाबू जसवानी नाम का लड़का एक मोटर सायकल लेकर खडा है जो संमभवतःचोरी का है प्राप्त मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस पार्टी मुखबिर के बताये स्थान शंकर नगर बुद्ध विहार चौक के पास पहुंच घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा गया जो पूछताछ में अपना नाम हिमांशू उर्फ बाबू जसवानी पिता संजय जसवानी उम्र 25 वर्ष सा.वार्ड क्र.-09 शिव मंदिर के पास गिरधारी नगर दुर्ग का रहने वाला तथा मो.सा. हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक CGO7LD/7713 को शिव मंदिर के पास गिरधारी नगर दुर्ग के पास से तथा 04 अन्य मोटर सायकल चोरी करने की बात बताया जिसे उक्त मोटर सायकल के साथ थाना लाया गया। आरोपी सेअलग-अलग दिन में रेलवे स्टेशन दुर्ग के सामने से एक काले रंग की अपाचे मो.सा.(2) दिनांक 05.06.21 को ट्रांसपोर्ट नगर शराब भट्टी के पास दुर्ग से एक हीरो स्प्लेण्डर काला नीला रंग का मो.सा. (3) दिनॉक 06.06.21 को एक एवेन्जर नीला रंग की मोटर सायकल क्रमांक 4017 को आमापारा दुर्ग से (4) दिनॉक 07.06.21 को एक हीरो HF डिलक्स मो.सा. क्रमांक 6549 आमापारा सोसायटी के पास दुर्ग से तथा (5) दिनांक 08.06.2021 को हीरो होण्डा पैशन प्लस क्रमांक CG07LD/7713 को चोरी करना बताया। बिन्दु क.-01 से 04 तक की कुल 04 मोटर सायकल को खडहर मकान ब्लाक नं.-44 बाम्बे आवास उरला दुर्ग में छिपाकर रखना बताया। आरोपी के निशादेही पर उक्त

04 नग मोटर सायकल (1) एक हरा रंग का हीरो HF डिलक्स मो.सा. जिसके सामने नम्बर प्लेट में क्रमांक

CG07AY/6549 लिखा है चेचिस नं.- MBLHA11AYF9K01878 इंजन नं.- HA11EIF9K11943 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 35,000 रूपये (2) एक काला रंग का अपाचे बिना नम्बर प्लेट का मोटर सायकल चेचिस नं.MD634KE6S2409598 इंजन नं.- OE4H82110950 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 40,000 रूपये (3) एक काला नीला रंग का हीरो स्लेण्डर मोटर सायकल बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं.- MBLHA1OASD9A19154 इंजन नं. - HA10ELD9A19168 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 30,000 रूपये (4) एक नीला रंग का एवेन्जर मोटर सायकल पीछे नम्बर प्लेट में अंग्रेजी में MY 2nd GB क्रमांक CGOTAM/4017 लिखा है चेचिसनं.MD2A22EZ4DCE47482 इंजन नं.- PDZCDE45286 पुरानी इस्तमाली कीमती करीब 50,000 रूपये जुमला कीमती करीब 1,85,000 रूपये को बरामद कर कब्ज पुलिस लिया गया। आरोपी को मूल अप.क्र.-186/21 धारा 379

भादवि तथा 04 अन्य मो.सा.चोरी की अंदेशा पर मूल मालिक की पतासाजी हेतु धारा 41(1+4) जा.फौ./379

भादवि की कार्यवाही किया जाकर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय रिमाण्ड में भेजा गया।उक्त कार्यवाही में सउनि. किरेन्द्र सिंह, प्र.आर.अशोक साहू, आर.अलाउद्दीन, आर.नरेन्द्र सहारे की विशेष भूमिका रहीं।


इसी तरह भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी बस्ती थाना भिलाई नगर निवासी निगरानी बदमाश भगवानदास जोशी को  मोटर सायकल चोरी के मामले मे गिरफ्तार  करने में सफलता प्राप्त हुई है।आरोपी के कब्जे से 07 मोटर सायकल  , 03 एक्टीवा एवं 01 टीवीएस. एक्सेल वाहन सहित कुल 11 दो पहिया वाहन जब्त की गई है।आरोपी अलग अलग थाना क्षेत्र से किया था मोटर सायकल चोरी किया करता था।आरोपी शराब एवं अन्य अनैतिक व्यसन का पाली बताया जाता है जिसके चलते वह  शातिर चोर बन गया।


                    जिले मे हो रहे मोटर सायकल चोरी एवं नकबजनी की घटना को  सज्ञान मे लेकर जिले के पुलिस कप्तान श्री प्रशांत ठाकुर (भापुसे.) के द्वारा अपने थाना प्रभारियों को इस तरह के अपराधियों पर नकेल कसने एवं जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश के परिपालन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री संजय ध्रुव (रा.पु.से.) , श्री प्रवीरचंद तिवारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध , नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री राकेश जोशी (रा.पु.से.) के दिशा निर्देश मे निरीक्षक विजय ठाकुर के नेतृत्व मे सउनि. पूर्ण बहादुर एवं अन्य सिविल टीम को सूचना मिली कि, क्षेत्र का निगरानी बदमाश भगवान  दास जोशी उर्फ  खरगोश क्षेत्र मे सक्रीय है , सूचना के आधार पर काफी पता तलाश बाद  निगरानी बदमाश को पुलिस टीम ने पकड़ने मे सफलता पाया | पुछताछ करने पर थाना भिलाई नगर क्षेत्र , जामुल , रायपुर , भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र मे अलग अलग स्थानो पर मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया | आरोपी के निशादेही पर अलग अलग स्थानो से 07 मोटर सायकल , 03 एक्टीवा मोपेड , 01 टीवीएस. एक्सल सहित कुल 11 दो-पहिया वाहन कीमती 2,24000 रुपये को जब्त किया गया है | 

                    थाना भिलाई नगर मे दर्ज अपराध क्र. 220/21 धारा 379 भादवि. के मामले मे मोटर सायकल टीवीएस. स्टार सिटी क्र. सीजी. 07 बी.के. 6067 एवं थाना जामुल के अपराध क्र. 574/2020 धारा 379 भादवि. के मामले मे मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र. सीजी. 07 बी.एच. 6266 एवं अन्य 09 मोटर सायकल को धारा 41(1+4)/379 भादवि. के तहत आरोपी भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश से जब्त कर गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड मे भेजा जाता है  | आरोपी भिलाई नगर थाना का निगरानीशुदा बदमाश है इसके पूर्व भी मोटर सायकल चोरी के मामले मे अभियोजित हो चुका है |  

                       उक्त कार्यवाही मे उनि. बी. आर. मरकाम , दयाशंकर पाण्डेय , सउनि. जितेन्द्र चन्द्राकर ,  सउनि. पूर्ण बहादुर , आरक्षक संतोष गुप्ता , जुगनु सिंह, उपेन्द्र यादव, आर. गजेन्द्र साहू  , अनुप शर्मा, शमीम खान, पन्ने लाल , शाहबाज खान , अब्दुल शफीक, संजय सोनी , तारकेश्वर साहू  , पंकज चतुर्वेदी  की भुमिका महत्वपूर्ण रही |