Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दिल्ली एनसीआर से नौकरी दिलाने के नाम पर देश भर से करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया

  राज्य साइबर थाने की त्वरित कार्रवाई से पकड़ा गया ठग गिरोह रायगढ़ के नागरिक से हुई धोखाधड़ी के बाद हुई कार्रवाई   रायपुर । असल बात न्यूज।   रा...

Also Read

 


राज्य साइबर थाने की त्वरित कार्रवाई से पकड़ा गया ठग गिरोह

रायगढ़ के नागरिक से हुई धोखाधड़ी के बाद हुई कार्रवाई

 

रायपुर । असल बात न्यूज।

 राज्य साइबर पुलिस थाना की त्वरित कार्रवाई से दिल्ली एनसीआर स्थित नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने स्वयं को साईन डॉट कॉम कंपनी एवं एनआर कंसलटेंसी का प्रतिनिधि बताते हुए रायगढ़ स्थित जिंदल कंपनी में कार्यरत अनु कुमार प्रसाद से ठगी की है।  आरोपियों ने उन्हे ‘आबूधाबी’ (संयुक्त अरब अमीरात) स्थित यमनलार कंपनी में जीएम के पद पर नौकरी दिलाने का विश्वास दिलाते हुए यह ठगी की। मामले में Registration, इंटरव्यूह, पुलिस वैरिफिकेशन, एक्सचेंज प्लानिंग, सिक्यूरिटी मनी, वीजा टिकट प्रोसेसिंग, इमीग्रेशन आदि के नाम पर वर्ष 2014 से  2020 तक  कुल 81 लाख छप्पन हजार 925 रूपये की धोखाधड़ी की जानकारी सामने आई है।

  प्रार्थी को उसके साथ धोखाधड़ी होने का शक होने पर  कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गया है  उसने विशेष पुलिस महानिदेशक के समक्ष प्रस्तुत हो कर शिकायत की जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रार्थी के लिखित आवेदन पर राज्य साइबर पुलिस थाना, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक श्री आर.के.विज के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्तव में निरीक्षक निशीथ अग्रवाल, उप निरीक्षक अपराजिता सिंह राणा, प्रधान आरक्षक संदीप झा, आरक्षक भुनेश्वर साहु, आरक्षक अभिषेक चंद्राकर समेत 6 सदस्यी टीम गठित की गई एवं प्रकरण के साइबर एनालिसिस पर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पाया गया की आरोपियों द्वारा नोएडा उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली से अपराध को किया गया है। उक्त गठित टीम को आरोपियों के पता-साजी गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया । 

  अपराधियों की पता-साजी कर साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों से पुछताछ करने पर अपना अपराध करना स्वीकार किया गया एवं बताया गया कि उनके द्वारा दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर एवं कंसलटेंसी कंपनी बनाकर देश भर में फर्जीवाड़ा किया जाता है एवं दीगर राज्यों से आने वाले लोगो को ठगी की राशि का 20 से 25 प्रतिशत देकर बैंक अकाउंट को किराये से लिये जाते है। आरोपियों के खाते में जमा ठगी की राशि लगभग  7 लाख रूपये बैंकों में  फ्रीज करवाई गई। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी नितिन रावत पिता नरेश रावत उम्र 29 वर्ष, अभिषेक गुप्ता पिता उदय नारायण गुप्ता उम्र 24 वर्ष, विद्यापति मिश्रा पिता ज्ञान प्रकाश मिश्रा उम्र 38 वर्ष को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय उत्तरप्रदेश के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमाण्ड पर छत्तीसगढ़ लाया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्ततु कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिला कराया गया। प्रकरण में साक्ष्य के आधर पर अन्य आरोपियों की पता-साजी की जा रही है।

 

आरोपियों द्वारा संचालित कंपनी के विरूद्ध केरल एवं ओड़िसा में पूर्व में ही वर्ष 2014 से अपराध दर्ज है, परंतु राज्य साइबर पुलिस थाना, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) को आरोपियों की गिरफ्तारी में सर्वप्रथम सफलता प्राप्त हुई है।