Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


आंगनबाड़ी केंद्रों के संधारण कार्य का शुभारंभ,

  दुर्ग। असल बात न्यूज़। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवो में आंगनवाड़ी केंद्रों के मर मर संधारण का कार्य शुरू किया गया है। इन कार्यों...

Also Read

 

दुर्ग। असल बात न्यूज़।

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गांवो में आंगनवाड़ी केंद्रों के मर मर संधारण का कार्य शुरू किया गया है। इन कार्यों का जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती शालिनी Ravindra यादव,जनपद प्रतिनिधि व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नंद कुमार सेन की विशेष उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। अंजोरा, नगपुरा, भेडसर इत्यादि गांव में ये  कार्य जिला खनिज न्यास की राशि से किए जा रहे हैं।इन कार्यों को जिला प्रभारी मंत्री के द्वारा स्वीकृत किया गया है।

  जिला खनिज न्यास की स्थापना वर्ष 2016 से प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अभावग्रस्त गांवो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य की गई है।   किन्तु शिकायत है कि पिछले भाजपा कार्यकाल के दौरान  शिक्षा ,स्वास्थ्य ,पेयजल ,आंगनबाड़ी इत्यादि प्राथमिकता मूलक कार्यों को दरकिनार करते हुएअन्य कामो को महत्व दिया गया और समस्या ग्रस्त ग्राम इस मद के लाभ से वंचित होते रहे थे ।  कांग्रेस की नई सरकार के कार्यकाल में सर्वश्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,  ताम्रध्वज साहू ,गुरु रुद्र कुमार के नेतृत्व में  गांव ,गरीब, किसान ,नौनिहालों की विकास संकल्पना के ओर ध्यान देते हुए जिला खनिज न्यास की राशि का बेहतर उपयोग करने के लिए नीति में आमूलचूल बदलाव कर स्वीकृति दी जा रही है। जिसके।तहत शालिनि रिवेंद्र यादव की अनुशंसा पर अहिवारा विधाानसभा के  अंजोरा ,भेंड़सर और दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगपुरा में आंगनबड़ी केंद्र के संधारण कार्यो की लगभग राशि 4:50 लाख रुपए की लागत से शुरुआत की गई हैं।  इस का विधिवत पूजापाठ कर कार्य का शुरुआत किया गया। साथ ही किये जाने वाले कार्यो का आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका के मांग पर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने सरपंच को निर्देशित किया गया और  प्रत्येक पंचायत में एक स्मार्ट आंगनबाड़ी बनाने के लक्ष्य पर काम करने की भी बात कही गई।

  इस अवसर पर गजेंद्र सिरसाज सरपंच अंजोरा ,भूपेन्द्र रिगरी सरपंच नगपुरा ,सागर देशमुख सरपंच भेंड़सर ,नोहर साहू जनपद सदस्य ,रोहित देवांगन अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ,ताम्रध्वज सिन्हा ,चितेश गौतम ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तारा देशमुख पुष्पलता देवांगन ,सुनीता देवांगन ,प्यारी गोस्वामी ,कल्याणी गौतम ,सुनीता साहू आदि मौजूद थे।