भिलाई। असल बात न्यूज। नगर निगम रिसाली के विभिन्न वार्डो की समस्याओ को लेकर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।भाजपा की स्थानीय इकाई के...
भिलाई। असल बात न्यूज।
नगर निगम रिसाली के विभिन्न वार्डो की समस्याओ को लेकर निगम के आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।भाजपा की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं ने यह ज्ञापन दिया है। इसमें यहां पर श्रमिक बस्तियों में व्याप्त शुद्ध पानी, सड़क बिजली नाली सफाई वाली समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है।
नगर निगम रिसाली के वार्ड क्र 20 एवं 21 की विभिन्न प्रकार के समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी रिसाली के कार्यकर्ताओ ने निगम आयुक्त प्रकाश सारवे से मुलाकात की एवं ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही बरसात के मौसम में श्रमिक बस्तियों में व्याप्त गंदगी, शुद्ध जल की समस्या पर चर्चा की गई। ।इस अवसर पर आयुक्त श्री सार्वे ने यथाशीघ्र सभी समस्याओं का भौतिक सत्यापन कर उसके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर पप्पू चंद्राकर, अमृत देवांगन, मनीष यादव, दामन सार्वा, दिलीप चौधरी, रवि मानिकपुरी, जग्गू यादव, केजा बाईं देवगन सोहद्रा बाईं भूनेश्वरी चमेली खेमीन प्रतिमा, बबिता, सत्यभामा, आरती, सीता, जमौती,चैती, रेखा, कुमारी, गोमती, जमुना आदि उपस्थित थे।