वन मंत्री के निर्देशन में विभाग द्वारा अभियान लगातार जारी रायपुर । असल बात न्यूज। वन क्षेत्रों में लकड़ियों की कटाई करने वाले तस्कर अ...
वन मंत्री के निर्देशन में विभाग द्वारा अभियान लगातार जारी
रायपुर । असल बात न्यूज।
वन क्षेत्रों में लकड़ियों की कटाई करने वाले तस्कर अभी भी बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं। इन तस्करों के द्वारा मौका मिलते ही जहां-तहां से लकड़ियां काटे जाने की खबर आ रही है। इसी तरह से वनों की लुके छुपे तौर पर कटाई तथा परिवहन करने और उसे घर में छुपा कर रखने वाले लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की गई है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में गरियाबंद वनमंडल के छुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत लगभग 8 लाख रूपए की राशि के 662 नग सागौन तथा बीजा आदि प्रजाति के चीरान की जब्ती की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर.नायक के मार्गदर्शन तथा वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देशन में गठित विभागीय टीम द्वारा की गई।
इनमें ग्राम खरखरा निवासी प्रीतम तथा तेजराम साहू के घर से 4 लाख 20 हजार रूपए की राशि के 381 नग चीरान की जब्ती किए जाने की जानकारी है, जिसमें 39 सागौन चीरान, 258 बीजा चीरान, 67 नगर साल चीरान, 15 नग कसही लकड़ी तथा 2 नग हल्दू लकड़ी शामिल है। इसी तरह संजय पटेल निवासी वार्ड-15 छुरा में स्थित फर्नीचर मार्ट में 3 लाख 48 हजार रूपए की राशि के 267 नग सागौन, बीजा तथा साल चीरान और राजेन्द्र साहू निवासी खरखरा फर्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में लगभग 10 हजार रूपए राशि के 14 नग सागौन तथा बीजा चीरान की जब्ती की गई। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुयश धर दीवान, अशोक भट्ट, जयकांत गंडेचा, डिप्टी रेंजर जाकिर हुसैन सिद्दीकी, उपवनक्षेत्रपाल डोमार सिंह साहू, वनपाल दुर्गा प्रसाद दीक्षित आदि विभागीय अमले का भरपूर सहयोग रहा।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


