Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

breaking news,एंबुलेंस, पल्स ऑक्सीमीटर, जैसी चीजों के साथ कोविड-19 के उपचार में प्रयोग आने वाली दवाइयां होंगी सस्ती, जीएसटी में दी गई छूट

  जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक की सिफारिशें टोसिलिजुमैब,एम्फोटेरिसिन बी,हेपेरिन जैसी एंटी कोगुलैंट्स,रेमडेसिविर जैसी दवाइयों होंगी सस्ती कोविड...

Also Read

 

जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक की सिफारिशें


टोसिलिजुमैब,एम्फोटेरिसिन बी,हेपेरिन जैसी एंटी कोगुलैंट्स,रेमडेसिविर जैसी दवाइयों होंगी सस्ती

कोविड-19 राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल किए जा रहे सामानों पर जीएसटी दरों में छूट

नई दिल्ली, छत्तीसगढ़। असल बात न्यूज।
देश में अब टोसिलिजुमैब,एम्फोटेरिसिन बी,हेपेरिन जैसी एंटी कोगुलैंट्स,रेमडेसिविर जैसी दवाइयों अपेक्षाकृत सस्ते दर पर मिलेगी। इन दवाइयों पर लगने वाले वस्तु एवं सेवा कर में छूट दी गई है।जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक की सिफारिशें के आधार पर इसमें छूट दी गई है।इस छूट के बाद एंबुलेंस और पल्स ऑक्सीमीटर की दर भी कम हो जाएगी। जीएसटी परिषद की virtual आयोजित इस बैठक में छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंह देव ने हिस्सा लिया। परिषद के द्वारा जॉब छोड़ दी गई है वह आगामी 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगी।

केन्द्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई।  बैठक में परिषद ने कोविड-19 राहत और प्रबंधन में इस्तेमाल हो रहे विशेष सामानों पर जीएसटी दरों में 30 सितंबर, 2021 तक कटौती करने का ऐलान किया।

इस बैठक में वित्त एवं कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री  अनुराग ठाकुर के अलावा राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री और वित्त मंत्रालय व राज्यों/ केन्द्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


 

क्र. सं.

विवरण

वर्तमान जीएसटी दर

जीएसटी परिषद द्वारा सिफारिश की गई जीएसटी दर

  • दवाइयां

1.

टोसिलिजुमैब

5%

शून्य

2.

एम्फोटेरिसिन बी

5%

शून्य

3.

हेपेरिन जैसी एंटी कोगुलैंट्स

12%

5%

4.

रेमडेसिविर

12%

5%

5.

कोविड के उपचार के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) और औषध विभाग (डीओपी) द्वारा सुझाई गई कोई अन्य दवा

लागू दर

5%

  • ऑक्सीजन, ऑक्सीजन जनरेशन उपकरण और संबंधित मेडिकल डिवाइस

1.

मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन

12%

5%

2.

ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर/ जनरेटर, उनके व्यक्तिगत आयात सहित

12%

5%

3.

वेंटिलेटर

12%

5%

4.

वेंटिलेटर मास्क/ कैनुला/ हेलमेट

12%

5%

5.

बाइपैप मशीन

12%

5%

6.

हाई फ्लो कैनुरा (एचएफएनसी) डिवाइस

12%

5%

  • परीक्षण किट और मशीन

1.

कोविड परीक्षण किट

12%

5%

2.

निर्दिष्ट सूचन निदान किट, नाम- डी- डाइमर, आईएल-6, फेरिटीन और एलडीएच

12%

5%

  • कोविड-19 से संबंधित अन्य राहत सामग्री

1.

पल्स ऑक्सिमीटर, उनके व्यक्तिगत आयात सहित

12%

5%

2.

हैंड सैनिटाइजर

18%

5%

3.

तापमान जांचने के उपकरण

18%

5%

4.

श्मशान के लिए गैस/विद्युत/ अन्य से चालित भट्टियां, उनका इंस्टालेशन आदि सहित

18%

5%

5.

एम्बुलैंस

28%

12%

दरों में ये कमी/ छूट 30 सितंबर, 2021 तक लागू रहेगी।