रायपुर । असल बात न्यूज़। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेन्जर ...
रायपुर । असल बात न्यूज़।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेन्जर स्पेशल तथा इतवारी -बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेन्जर स्पेशल दिनांक 03 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 08240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 04 जुलाई से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी |
गाड़ी संख्या 08239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस सह पैसेन्जर स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन गेवरा से 18.05 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 04.30 बजे इतवारी पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन इतवारी से 23.55 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन 07.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी-02, सामान्य-04, स्लीपर-11, 04 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी फर्स्ट सह एसी-2 सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
इस गाड़ी का विस्तृत समय-सारणी निम्नानुसार है :-