रायपुर । असल बात न्यूज। रायपुर जिले में लॉक डाउन की अवधि आगामी 17 मई की सुबह 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। जिले के कलेक्टर डॉक्टर एस भ...
रायपुर । असल बात न्यूज।
रायपुर जिले में लॉक डाउन की अवधि आगामी 17 मई की सुबह 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है। जिले के कलेक्टर डॉक्टर एस भारतीदासन ने लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है। कोरोना के संक्रमण के लगातार तेज गति से हो रहे फैलाव तथा इससे प्रतिदिन हो रही बड़ी संख्या में मौतों को देखते हुए यह लाकडाउन आगे बढ़ाया गया है। लोगों के लंबे दिनों तक lockdown से पीड़ित रहने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि इस बार lockdown में कुछ छूट दी जाएगी लेकिन जो आदेश जारी हुआ है उसमें कोई रियायतें नहीं है।
कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर के द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस अवधि में रायपुर जिले की चारों तरफ की सीमाएं पूर्णता सील रहेंगी।इस दौरान वाहन मरमत, पंचर सुधार, स्टेशनरी, laundry services, पैकेजिंग, आटाचक्की इत्यादि खुली रहेगी। गली, मोहल्लो एवं कॉलोनियों में स्थित किराना दुकान खुली रह सकेंगी।इस अवधि में प्रत्येक रविवार को पूर्ण lock down रहेगा।इस दौरान सिर्फ अस्पताल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप इत्यादि के ही खोलने की अनुमति रहेगी। पंखा कूलर एसी को होम डिलीवरी कर बेचा जा सकेगा तथा पलंबर और बिजली मिस्त्री को घर में जाकर काम करने की अनुमति रहेगी।
इस दौरान शराब दुकानें बार पूर्णता बंद रहेंगे। सभी बाजार, मॉल, सुपर बाजार, मैरिज हाल, स्विमिंग पूल, क्लब, सैलून, ब्यूटी पार्लर तथा जिम इत्यादि पूर्णता बंद रहेंगे।