भिलाई। असल बात न्यूज भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा स्थित जल षोधन संयंत्र से इस्पात नगरी को प्रदान किये जाने वाले पानी...
भिलाई। असल बात न्यूज
भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा स्थित जल षोधन संयंत्र से इस्पात नगरी को प्रदान किये जाने वाले पानी के मटमैला रंग को दूर करने के लिये मेसर्स नालको वाॅटर इंडिया के माध्यम से मंगाये गये विषेष कैमिकल से जल का उपचार प्रारंभ कर दिया है और निरंतर जारी है। जल के विषेषज्ञों ने जल के रंग को लेकर आ रही समस्या सप्ताह के अंत तक दूर हो जाने की संभावना व्यक्त की है।
नगर सेवा विभाग के शीर्ष अधिकारियों और विषेषज्ञ आज सुबह सयंत्र के जल शोधन विभाग पहुंचे और पाया कि पानी के मटमैला रंग में क्रमश सुधार नजर आ रहा है। चूंकि इस्पात नगरी के आवासीय क्षेत्र में विभिन्न ओवरहेड टैंकों में मौजूद पानी में पहले से मटमैलापन है, इस कारण इस समस्या के निवारण में थोड़ा समय और लग सकता है। उम्मीद की जाती है कि सप्ताह के अंत तक वांछित परिणाम प्राप्त हो जाएंगे। इसके साथ ही जल संसाधन विभाग ने संयंत्र को जल तादुंला जलाषय के स्थान पर खरखरा जलाषय से देना प्रारंभ कर दिया है। पहले संयंत्र को जल तादुंला जलाषय से प्राप्त हो रहा था।
इसके साथ ही संयंत्र के मुख्य जल षोधन संयंत्र के टैंकों, इस्पात नगरी की जल आपूर्ति करने वाली टैकों के साथ सभी संग्रहित करने वाले टैंकों में भारी मात्रा में पूर्व का मटमैला जल रहा है। इसके कारण इसे साफ करने में थोड़ा समय लगेगा। जल की मात्रा में क्रमषः सुधार हो रहा है और संयंत्र के कुछ स्थानों में पूर्व की तुलना में बेहतर जल आज प्राप्त किया गया है।