रायपुर। असल बात न्यूज़। नवा रायपुर प्रीमियर लीग में अब मंत्रालय और संचालनालय की महिला खिलाड़ी भी मैदान पर उतर रही हैं। आज इन महिला खिलाड़ि...
रायपुर। असल बात न्यूज़।
नवा रायपुर प्रीमियर लीग में अब मंत्रालय और संचालनालय की महिला खिलाड़ी भी मैदान पर उतर रही हैं। आज इन महिला खिलाड़ियों ने अपने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौके छक्कों की बरसात कर दी। दर्शकों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। वहीं प्रत्येक मैच में सब एक से एक बढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। कोई भी टीम किसी से कम नजर नहीं आ रही है।अधिकारी से लेकर सामान्य कर्मचारी भी बढ़ चढ़कर छक्के चौके लगा रहे है। आज नगरीय प्रशासन महिला टीम का शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं रोमांचक मैच में आदिम जाति कल्याण विभाग की टीम ने जीत दर्ज की।
विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग में आज कोष लेखा एवं पेंशन के घातक गेंदबाजी में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। आज खेले गए मैचों में भारी उलटफेर देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे कर्मचारी - अधिकारी भौचक्के रह गए ।
दूसरे चरण में आज के आठवें दिन के प्रदर्शन में 4 मैच खेले गए ।प्रथम मैच ,संचालनालय महिला एवं बाल विकास और संचालनालय कोष लेखा पेंशन, के मध्य खेला गया।
कोष लेखा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लेते हुए महिला बाल विकास को बल्लेबाज़ी के लिए आमन्त्रित किया। महिला बाल विकास ने निर्धारित 8 ओवरों में 43 रन बनाकर कोष लेखा पेंशन को 44 रन का टारगेट दिया
जवाब में कोष लेखा की टीम 4.3 ओवरों में 44 रन बनाकर 9 विकेट से विजयी श्री को प्राप्त किया।मैन आफ द मैच कोष लेखा के नेतराम को दिया गया।
द्वितीय मैच
राज्य गृह निर्माण मंडल
विरुद्ध
संचालनालय आदिम जाति कल्याण विभाग
के मध्य खेला गया।
गृह निर्माण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लेते हुए 8 ओवर में 78 रन बनाकर आदिम जाति को 79 रन का टारगेट दिया।
जवाब में आदिम जाति ने 7 ओवरों में 80 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया ।
मैन ऑफ द मैच आदिम जाति के जीवन ध्रुव को दिया गया।
तृतीय मैच क्वाटर फाइनल का दूसरा
राज्य सूचना आयोग
विरुद्ध
संचालनालय खाद्य नगरिक आपूर्ति
के मध्य खेला गया।
सूचना आयोग ने टॉस जीतकर खाद्य को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमन्त्रित किया । खाद्य ने निर्धारित 8 ओवरों में 100 रन बनाकर राज्य सूचना को 101 रन का टारगेट दिया।
जवाब में राज्य सूचना की टीम 8 ओवरों में 90 रन ही बना सकी। इस प्रकार खाद्य ने 10 रनो से मैच अपने नाम किया।
मैन ऑफ द मैच खाद्य के सत्यजीत सोना को दिया गया।
चतुर्थ मैच महिला टीम के मध्य मैच
नगरीय प्रशासन महिला टीम
विरुद्ध
आर्थिक सांख्यकीय महिला टीम
के मध्य खेला गया।
आर्थिक सांख्यकीय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए नगरीय प्रशासन को आमंत्रित किया। नगरीय प्रशासन ने निर्धारित 6 ओवरों में 72 रन बनाकर जीत के लिए आर्थिक सांख्यकीय को 73 रनो का टारगेट दिया।
जवाब में आर्थिक सांख्यकीय की टीम 6 ओवर में 54 रन ही बना पायी। इस तरह नगरीय प्रशासन ने 18 रनो से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच नगरीय प्रशासन की वर्षा को प्रदान किया गया।
आज के खेल में अंपायर के रूप में मुख्य श्री संतोष वर्मा , श्री भोलाराम कीर, श्री नेतराम, श्री देबाशीष दास, श्री दुधारू निर्मलकर, श्री अवधराम ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया ।
स्कोरर में श्री योगेश निषाद, श्री भोलाराम कीर, श्री मुकेश राव, श्री देबाशीष दास ने योगदान दिया एवं कमेंट्री में कमल वर्मा , रामसागर कौशले, देबाशीष दास, श्र भोलाराम कीर, मुकेश राव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
विगत 8 दिवस से हो रहे इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कई रिकॉर्ड बनाये एवं खेल खेल में कई रिकॉर्ड कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा तोड़े भी जा रहे है। चौको छक्कों की बरसात ही हो रही है। रोमांच दिन ब दिन और बढ़ते ही जा रहा है।
आज के इस आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक , छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष कमल वर्मा, विभागाध्यक्ष शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसागर कौशले, सलाहकार डी. डी. तिग्गा , शरद सरदार , कार्यकारी अध्यक्ष संतोष वर्मा, महासचिव सत्येन्द्र देवांगन, सचिव जयकुमार साहू, भोलाराम पटेल, कोषाध्यक्ष आशिष ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष देबाशीष दास, संयुक्त मोर्चा के महासचिव भोलाराम कीर मंच पर उपस्थित थे तथा खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


