ओएलएक्स एप्स पर सौदेबाजी कभी बड़े नुकसान का कारण भी बन सकती हैं। बिना जान पहचान के किसी को कुछ सामान दे देने से नुकसान का खतरा बढ़ जाता है...
ओएलएक्स एप्स पर सौदेबाजी कभी बड़े नुकसान का कारण भी बन सकती हैं। बिना जान पहचान के किसी को कुछ सामान दे देने से नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे ही एक मामले में टेस्ट ड्राइव करने के बहाने अज्ञात आरोपी कार ले उड़ा। कार की बिक्री के लिए विज्ञापन एप्प पर दिया गया था।
भिलाई, क्राइम रिपोर्ट
असल बात न्यूज़।
पीड़ित नेक कार्य की बिक्री के लिए ऐप पर विज्ञापन दिया था। यह कार उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोपी सौदा करने पहुंचा और कार को टेस्ट ड्राइव करने के लिए ले लिया। टेस्ट ड्राइव के लिए निकला आरोपी वापस नहीं आया। मामले में भिलाई की कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पीड़ित ने मारुति सुजुकी अर्टिगा सफेद रंग की उक्त car को loan लेकर खरीदा था। यह कार 7 सीटर है।
वे लोग कार बड़ी होने की वजह से उसे बेचना चाहते थे। आरोपी कार खरीदने के नाम पर उनके घर पहुंचा। उसने टेस्ट ड्राइव की बात कही। टेस्ट ड्राइव में पीड़ित का लड़का भी साथ में गया था लेकिन आरोपी ने आधे रास्ते में ले जाकर उसे इंजन चेक करने के बहाने उतार दिया।