आधुनिक सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं तो उसका दुरुपयोग करने, उस से चोरी करने के भी नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। सुपेला पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड...
आधुनिक सुविधाएं बढ़ती जा रही हैं तो उसका दुरुपयोग करने, उस से चोरी करने के भी नए रास्ते खोजे जा रहे हैं। सुपेला पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो एटीएम कार्ड का क्लोन तैयार कर मशीन में पेचकस लगाकर पैसा निकाल लेते थे। इन आरोपियों पर 14 लाख रुपए से अधिक की चोरी का आरोप है। ये आरोपी नागपुर में एटीएम मशीन से चोरी की घटना को अंजाम देकर स्विफ्ट कार से भिलाई से रायपुर की तरफ भाग रहे थे तभी पुलिस ने पीछा कर सुपेला में इन लोगों को पकड़ लिया ।
क्राइम रिपोर्टर।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
नागपुर से वायरलेस पर पॉइंट दिया गया था कि वहां एटीएम मशीन उखाड़ कर उस में तोड़फोड़ कर रुपए चोरी कर चार-पांच लड़के स्विफ्ट कार क्रमांक js1 785 से रायपुर की ओर भाग रहे हैं। पॉइंट की सूचना मिलने पर सुपेला पुलिस द्वारा कोसानाला टोल प्लाजा पर नाकेबंदी कर पॉइंट लगाया गया। उक्त ग्रे कलर की स्विफ्ट कार तेज गति से वहां पहुंची और चालक बहुत तेज गति से कार को चलाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगा। तब सुपेला पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी उसके पीछे लग गई और कार को संजय नगर सुपेला तालाब के पास दबोच लिया गया। पकड़ में आ जाने के बाद आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने, गुमराह करने की बहुत कोशिश की। उन्होंने बताया कि उनके पास लाइसेंस नहीं है इसलिए वह सब भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों ने नागपुर शहर में 6 एसबीआई, एटीएम से वारदात करना कबूल किया है।
आरोपी ने चोरी का पैसा अपनी मौसी के घर रखना बताया है। कुछ पैसे को अपने खाते में जमा किया। आरोपियों को नागपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।