समाजसेवी संगठनों ने जेल में बंद कैदियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने की पहल शुरू की है इसी कड़ी में ।राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन की स्...
समाजसेवी संगठनों ने जेल में बंद कैदियों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाने की पहल शुरू की है इसी कड़ी में ।राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन की स्थानीय इकाई के साथ सहयोगी संगठन भारतीय मजदुर संघ (देनिक वेतनभोगी)और सदेश वेलफैयर एण्ड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से जेल में बंद कैदियों को दवा का वितरण किया गया।
भिलाई। असल बात न्यूज़।
[यह संगठन आयुष मञालय द्वारा जारी परामर्श के अनुसार आसोनिक एल्बम होमियोपैथिक दवा वितरित करता है जिसका वितरण जिला केन्द्रीय जेल में किया गया ।यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवा है जो कोरोना योद्धाओं के साथ साथ वर्तमान परिस्थितियों में रोग की स्थिति को देखते हुए जैल में बंद कैदियों की रोग से बचाने के लिए वितरण किया गया ।
प्रमुख रूप संगठन के सदस्य प्रदीप दलाई /देवेन्द्र कौशिक/धर्मेन्द्र धामु/कमलकांत/नरेंद्र लोधी/राणा सिह इत्यादि की कार्यक्रम में भूमिका रही।