भिलाई नगर। असल बात न्यूज़। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों के घर स्टीकर चस्पा ...
भिलाई नगर। असल बात न्यूज़।
कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं होम आइसोलेशन में रह रहे पॉजिटिव मरीजों के घर स्टीकर चस्पा करने कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से प्राप्त निर्देश के तहत नगर पालिक निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए समस्त जोन आयुक्तों को निर्देश दिए हैं! निर्देशानुसार होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव वाले व्यक्तियों के मकानों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया है। निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त कर्मचारी घरों के दरवाजे या दीवारों पर लाल रंग के स्टीकर चस्पा कर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 के पॉजिटिव मरीजों की संख्या सहित अन्य जानकारी एकत्रित कर रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मानिटरिंग करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होगी।
आवेदन करने संबंधी कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और निगम के राजस्व विभाग की टीम को प्रशिक्षण दिया जा रहा है! लक्षण युक्त रोगी, गंभीर रोगी और बिना लक्षण वाले रोगियों को वर्ग बार अलग-अलग सूचियां करते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है! रोगी के संपर्क में आया हुआ हाई रिस्कॉर्नैक्ट और लो रिस्क प्राइमरी कांटेक्ट के बारे में भी जानकारी एकत्र की जा रही है! कांटेक्ट ट्रेसिंग के तहत कांटेक्ट में आए लक्षण वाले व्यक्ति का कोरोना जांच किया जाएगा!
अब तक 1286 घरों में लग चुके हैं। होम आइसोलेशन में बने पॉजिटिव मरीज के घरों में जोन क्रमांक 1 के 545 घर, जोन क्रमांक 2 के 158 घर, जोन क्रमांक 3 के 210 घर, जोन क्रमांक 4 के 463 और जोन क्रमांक 5 च 327 घरों में बढ़ चस्पा किया जा रहा है! जिले में गाइडलाइन के अनुसार कोविड -19 के मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सुविधा दी गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत निगम क्षेत्र में कोविड -19 के पॉजिटिव कई रोगी अपने घरों में बने रहते इलाज करते रहे हैं।
अब तक 1286 घरों में लग चुके हैं। होम आइसोलेशन में बने पॉजिटिव मरीज के घरों में जोन क्रमांक 1 के 545 घर, जोन क्रमांक 2 के 158 घर, जोन क्रमांक 3 के 210 घर, जोन क्रमांक 4 के 463 और जोन क्रमांक 5 च 327 घरों में बढ़ चस्पा किया जा रहा है! जिले में गाइडलाइन के अनुसार कोविड -19 के मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सुविधा दी गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत निगम क्षेत्र में कोविड -19 के पॉजिटिव कई रोगी अपने घरों में बने रहते इलाज करते रहे हैं।
इस कार्य के लिए आयुक्त श्री रघुवंशी ने फील्ड में कार्य करने वाले राजस्व और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की है। कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी निगम क्षेत्र में संचालित फीवर प्रोटोकॉल सेंटर, शासकीय प्राथमिक चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय से विभाजित -19 पॉजिटिव रोगियों की प्रतिदिन की जानकारी बढ़ाने में लगाई गई हैं। उसी रिपोर्ट के अनुसार ही निगम के कर्मचारी होम आइसोलेशन वाले मकानों का सर्वे करने पहुंचते हैं।