आतंकवादी संगठन, देश, में अभी भी उत्पात मचाने, धमाके करने की कोशिशों में लगे हुए हैं। पता चला है कि यह लोग अभी पैसा जुटाने, गोला बारूद तथा हथ...
कोलकाता। असल बात न्यूज़।
देश अभी वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए जूझ रहा है दूसरी तरफ आंतकवादी संगठनों की नापाक हरकतें कम नहीं हो रही है।नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए ने पश्चिम बंगाल और केरल में छापे मारकर अलकायदा के 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से 6 आतंकी मुर्शिदाबाद से और तीन एर्नाकुलम से पकड़े गए है। इन लोगों को दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में धमाके करने की जिम्मेदारी दिए जाने की जानकारी मिली है।
बताया जाता है कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि इन लोगों को सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित अलकायदा आतंकवादियों ने कट्टरपंथी बनाया था गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से लीव इन अहमद अबू सुफियान मैच बॉक्स आते मैन और मंडल अरमान कमाल और जयपुर रहमान पश्चिम बंगाल से हैं जबकि मोसाराम हुसैन, याकूब विश्वास और मुर्शीद हसन केरल के एर्नाकुलम से हैं। एनआइए के मुताबिक उसे देश के कई हिस्सों में अलकायदा के मॉडयूल के एक्टिव होने की जानकारी मिली है। इसके बाद जाकर जांच प्रक्रिया शुरू की गई।
ऐसा पता चला है कि यह गिरोह पैसे जुटाने में लगा था। गिरोह के कुछ सदस्य हथियार और गोला बारूद खाने के लिए ले जाने वाले थे। इसकी भी जांच होने की संभावना है कि इन सदस्यों को दिल्ली में कहां से गोला बारूद मिलने वाला था।छापेमारी के दौरान एनआईए को, बड़ी मात्रा में डिजिटल डिवाइस दस्तावेज जिहादी साहित्य धारदार हथियार, फायर आर्मस, घर में बने कवच और एक्सप्लोजन डिवाइस मिले हैं।आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2 महीने पहले एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें आगाह किया गया है कि केरल और कर्नाटक में बड़ी संख्या में आईएएस आतंकी हो सकते हैं।रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा आतंकवादी संगठन हमले की साजिश रच रहा है।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


