राजनांदगांव की पूर्व महापौर व नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी की कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ जाने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनकी...
राजनांदगांव की पूर्व महापौर व नेता प्रतिपक्ष श्रीमती शोभा सोनी की कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ जाने के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु से पूरा प्रदेश स्तब्ध रह गया। भारतीय जनता पार्टी ने वर्चुअल श्रद्धांजलि सभा रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजनांदगांव। असल बात न्यूज़।
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी स्वर्गीय शोभा सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि शोभा सोनी एक तेजतर्रार महिला कार्यकर्ता थी जो पार्टी तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए सदैव अग्रिम पंक्ति में खड़ी रहती थी।
उन्होंने स्मरण किया कि वर्ष 2005-06 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में उन्होंने ही शोभा सोनी का कन्यादान किया था। उनके विवाह कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी भी सम्मिलित हुए थे और तत्कालीन राज्यपाल के एम सेठ भी बाराती बनकर सम्मिलित हुए थे। शोभा सोनी का चले आना मेरी व्यक्तिगत हानि है।