राज्य में नक्सल वारदातें फिर बढ़ती जा रही है।. पुलिस की मुखबिरी करने के शक में ग्रामीणों को अगवा कर लिया जा रहा है।. ऐसे ही शक में 4 ग्राम...
राज्य में नक्सल वारदातें फिर बढ़ती जा रही है।. पुलिस की मुखबिरी करने के शक में ग्रामीणों को अगवा कर लिया जा रहा है।. ऐसे ही शक में 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी गई. कुछ दिन पहले पुलिस के एसआई को भी अगवा कर लिया गया था. जिसका शव बाद में कुटरू- बीजापुर मार्ग पर पड़ा पाया गया।
बस्तर रायपुर। असल बात न्यूज़।
वैसे तो पुलिस प्रशासन इसे नक्सलियों के घबराहट और बॉक्स 8 का परिणाम मान रहा है लेकिन देखा जाए तो आदिवासी अंचल में ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत है कि नक्सलियों ने मेटापाल, पुसनार गांव कुटरु इत्यादि गांव से ग्रामीणों को अगुआ कर लिया है। इनकी संख्या 25 के आसपास बताई जा रही है।
खबर के अनुसार नक्सलियों ने जन अदालत में 4 ग्रामीणों की हत्या कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार राज्य के बीजापुर जिले में पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर 4 आदिवासियों की हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक कमल लोचन कश्यप ने बताया कि गंगालुर थाना क्षेत्र के पुसनार और मेटा पाल गांव के ग्रामीणों की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। नक्सलियों ने जन अदालत लाकर इन आदिवासियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वही 15 से अधिक आदिवासी ग्रामीणों को मारपीट कर पुलिस मुखबिरी नहीं करने की चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने मामले की रिपोर्ट गंगालुर थाने में दर्ज कराई है।
इसके पहले इसी तरह की घटना दंतेवाड़ा जिले में कुछ दिन पहले हुई थी जहां 16 ग्रामीणों को अगवा कर लिए जाने की खबर है। पुलिस के एसआई नगरिया कोरमा को भी कुछ दिन पहले नक्सलियों के द्वारा अगवा कर लिया गया था और उसका शव को कुटरु बीजापुर मार्ग पर सड़क किनारे पड़ा मिला।
असल बात न्यूज़ बस्तर ब्यूरो