Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा 18 से 20 अक्टूबर तक

  नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लगाए गए देशव्यापी लोकडाउनके कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्यसेवा मु...

Also Read

 नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु लगाए गए देशव्यापी लोकडाउनके कारण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा बार-बार स्थगित होती जा रही थी। आयोग अब यह परीक्षा 18 से 21 अक्टूबर तक आयोजित करने जा रहा है। परीक्षा ऑफलाइन ही होगी।

रायपुर। असल बात न्यूज़।

राज्यसेवा मुख्य परीक्षा 2019 की लिखित परीक्षा का जो बच्चे लंबे समय से इंतजार कर रहे थे अब उनके लिए अपनी परीक्षा की तैयारियों को तेज करने का समय आ गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की सूचना के अनुसार 242 पदों के लिए है यह परीक्षा 18, 19, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित होगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 8 अक्टूबर को जारी किया जाएगा। आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

DATE    DAY   TIME        PAPER      SUBJECT

18-10-2020 Sunday 9:00 A.M. TO 12:00 NOON PAPER-I LANGUAGE

02:00 P.M. TO 05:00 P.M. PAPER-II ESSAY

19-10-2020 Monday 9:00 A.M. TO 12:00 NOON PAPER-III GENERAL STUDIES-!

02:00 P.M. TO 05:00 P.M. PAPER-IV GENERAL STUDIES-II

20-10-2020 Tuesday 9:00 A.M. TO 12:00 NOON PAPER-V GENERAL STUDIES-IIl

02:00 P.M. TO 05:00 P.M. PAPER-VI GENERAL STUDIES-IV

21-10-2020 Wednesday 9:00 A.M. TO 12:00 NOON PAPER-VII GENERAL STUDIES-V

आयोग के द्वारा इस परीक्षा के लिए अंबिकापुर, दुर्ग भिलाई ,जगदलपुर और रायपुर जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पहले या परीक्षा 7 जून से 20 जून के बीच आयोजित होने वाली थी। तब कोरोनावायरस के संक्रमण के नियंत्रण तथा रोकथाम के लिए इसे स्थगित कर दिया गया था। इसकी प्रारंभिक परीक्षा हो चुकी है और उसमें सफल हो चुके बच्चे इसकी लिखित परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।